Chanakya Niti: हर जगह पर स्मार्टनेस दिखाना जरूरी नहीं, इन लोगों के सामने मूर्ख बने तो मिलेगी सफलता
Chanakya Niti: चाणक्य नीति बताती है कि हर जगह पर अपनी समझदारी दिखाना हमेशा फायदेमंद नहीं होता. कभी-कभी दुश्मनों, पावरफुल या चालाक लोगों के सामने खुद को मूर्ख दिखाना ही सफलता पाने की कुंजी बन सकता है. इस आर्टिकल में जानिए किन परिस्थितियों में और किन लोगों के सामने बुद्धिमानी छुपाकर मूर्ख बनना फायदेमंद होता है.
Chanakya Niti: बड़े बुजुर्गों ने हमेशा कहा है जिंदगी में हमेशा हर कदम सोच समझकर बुद्धिमानी के साथ कदम बढ़ाना चाहिए. क्योंकि मूर्खतापूर्ण निर्णय या मूर्ख इंसान बनकर चलना नुकसानदेह होता है. चाणक्य की मानें तो परस्थिति के अनुसार हमें अपनी रणनीति बदलनी चाहिए. क्योंकि हर जगह पर बुद्धिमानी दिखाना अपने पीठ पर खुद छुरा घोंपने के समान है. कभी कभी मूर्ख बन जाना भी फायदे का सौदा हो सकता है. आइए जानते हैं चाणक्य की इस नीति के अनुसार किन लोगों के सामने हमें अपनी समझदारी छुपाकर मूर्ख बनना जरूरी होता है.
दुश्मनों के सामने
चाणक्य का कहना है कि अगर आप अपने दुश्मनों के सामने अपनी पूरी ताकत और बुद्धि दिखाएंगे, तो वे और अधिक चालाकी अपनाएंगे. इसलिए कभी-कभी दुश्मनों के सामने खुद को मूर्ख दिखाकर उन्हें भ्रमित करना बेहतर होता है.
ताकतवर व्यक्तियों के सामने
सत्ता या प्रभावशाली लोगों के सामने हर बार अपनी पूरी समझदारी दिखाना जोखिम भरा हो सकता है. चाणक्य के अनुसार, ऐसे समय पर मूर्ख बनने का मतलब अपनी सुरक्षा और भविष्य की योजनाओं को बचाना भी है.
असहज परिस्थितियों में लोगों के सामने बोलना
कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी होती हैं जहां खुलकर बोलना नुकसानदेह हो सकता है. चाणक्य कहते हैं कि ऐसे समय में मूर्ख बनकर शांत रहना बुद्धिमानी का काम है. इससे आप स्थिति को भली-भांति समझकर अपनी रणनीति बना सकते हैं.
लालची या चालाक लोगों के सामने
लालची और चालाक लोग हमेशा दूसरों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. क्योंकि चाणक्य के अनुसार, अगर आप उनके सामने चालक बनने की कोशिश करेंगे तो वह सतर्क हो जाएगा और अपनी रणनीति बदल देगा. इसलिए खुद को मूर्ख साबित करके आप उनकी चालाकी को आसानी से समझ सकते हैं और चुपचाप रहकर उनकी चाल को समझते हुए अपना काम निकाल सकते हैं.
Also Read: लिख लीजिए! चाणक्य की ये एक आदत अपना लिया तो जिंदगी और करियर दोनों बन जाएंगे सुपरहिट
