Chanakya Niti: बुद्धिमान व्यक्ति समाज के सामने कभी नहीं करता इन 4 चीजों का दिखावा, खामोशी से पहचान बनाकर भीड़ से अलग होता है खड़ा

Chanakya Niti: चाणक्य नीति हमें यह सिखाती है कि असली बुद्धिमान लोग दिखावे से दूर रहते हैं. चाणक्य के अनुसार कुछ चीजों का दिखावा करना बिल्कुल भी बेकार होता है और कई बार ऐसे दिखावे की वजह से व्यक्ति को समाज में नफरत और अपमान का भी सामना करना पड़ता है. इसलिए बुद्धिमान लोग अपनी समझ और व्यवहार से पहचान बनाते हैं न कि दिखावे से.

By Saurabh Poddar | January 9, 2026 7:37 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की बात करें तो इन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. उन्हें अक्सर हम विष्णुगुप्त या फिर कौटिल्य के नाम से भी जानते हैं जो सिर्फ एक महान पॉलिटिशियन ही नहीं थे बल्कि मानव स्वभाव की भी काफी गहरी समझ रखते थे. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने जिन भी बातों का जिक्र किया वह आज के समय में भी हमें सही और गलत रास्ते के बीच पहचान करना सिखाते हैं. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति के व्यवहार के बारे में भी खुलकर बात की है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बुद्धिमान लोग किन बातों का कभी दिखावा नहीं करते.

ज्ञान का नहीं करते दिखावा

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो भी व्यक्ति असल में बुद्धिमान होता है वह कभी भी अपने ज्ञान का दिखावा किसी के सामने नहीं करता है. उन्हें यह बात पता होती है कि असली ज्ञान आत्मविश्वास और समझ से आती है किसी के सामने दिखावा करने से नहीं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे दूसरों को शिक्षित करने में खुशी महसूस करते हैं लेकिन कभी भी अहंकार नहीं करते हैं. वे अपने ज्ञान का इस्तेमाल दूसरों के सामने बड़ाई करने के लिए नहीं बल्कि सही समय पर इस्तेमाल करने के लिए करते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: मीठी बातों के पीछे कहीं छिपा तो नहीं स्वार्थ? सच्चे और मतलबी लोगों में फर्क बताते हैं चाणक्य के ये संकेत

धन और दौलत का दिखावा

आचार्य चाणक्य के अनुसार एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी अपने धन और संपत्ति का दिखावा नहीं करता है. वह अपने दौलत और पैसों को इस्तेमाल हमेशा से समझदारी से खर्च करने में करता है दिखावा करने में नहीं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो भी इंसान अपने पैसों का दिखावा करता है उसे समाज में इज्जत नहीं बल्कि नफरत का सामना करना पड़ता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक बुद्धिमान व्यक्ति को इस बात की जानकारी होती है कि पैसों का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर करना चाहिए न कि दूसरों को इम्प्रेस करने के लिए.

शक्तियों और पदों का दिखावा

आचार्य चाणक्य कहते हैं जो भी व्यक्ति असलियत में समझदार होता है वह कभी भी अपने शक्तियों या फिर पद का दिखावा दूसरों के सामने नहीं करता है. एक बुद्धिमान व्यक्ति को यह बात काफी अच्छे से मालूम होता है कि शक्ति और पद हमेशा के लिए नहीं है वह समय के साथ बदल भी सकती है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप अपनी शक्तियों का दिखावा करते हैं तो आपका पतन होना तय है.

शारीरिक या बाहरी सुंदरता का दिखावा

चाणक्य नीति में यह बात बिलकुल साफ तौर पर कही गयी है कि एक समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी अपनी सुंदरता या फिर शरीर का दिखावा दूसरों के सामने नहीं करता है. उसे यह बात काफी अच्छे से पता होती है कि उसकी यह शारीरिक सुंदरता हमेशा के लिए नहीं है. जीवन में उसे आगे बढ़ने में सिर्फ उसके अंदर की खूबियां की मदद करने वाली हैं. यह एक मुख्य कारण है कि एक बुद्धिमान व्यक्ति अपनी बाहरी खूबसूरती से दूसरों को इम्प्रेस करने की कोशिश कभी भी नहीं करता है. लोग उनके प्रति उनकी सोच और व्यवहार से अट्रैक्ट होते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: आज लिए गए ये छोटे फैसले बदल देंगे आपकी पूरी जिंदगी, सफलता और सुख का राज छिपा है चाणक्य की इन नीतियों में

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.