Chanakya Niti: हर बात कहना जरूरी नहीं, इन स्थितियों में चुप रहना है बुद्धिमानी
Chanakya Niti: चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य के विचार देखने को मिलते हैं जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं. चाणक्य नीति के अनुसार, कुछ लोगों और परिस्थियों में चुप रहने में भलाई है नहीं तो ये आपके समय और ऊर्जा को बर्बाद करता है.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को महान विद्वानों में से एक माना जाता है. उनकी बुद्धिमत्ता के कारण आज भी लोग उन्हें याद करते हैं और उनके विचारों से प्रेरणा लेते हैं. चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य के विचार देखने को मिलते हैं जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं. जीवन में हर किसी से बहस करना या अपनी बात साबित करना जरूरी नहीं होता. कई बार चुप रह जाना ही सबसे बड़ा जवाब होता है. चाणक्य नीति के अनुसार, कुछ लोगों के सामने और परिस्थियों में चुप रहने में भलाई है नहीं तो ये आपके समय और ऊर्जा को बर्बाद करते हैं. ऐसे लोग चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, आपकी बात समझने या मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं. ऐसे में चुप रहना ही आपके लिए फायदेमंद होता है. तो आइए जानते हैं इस बारे में.
जब दूसरे बात कर रहे हो
चाणक्य नीति के अनुसार, जब सामने वाला व्यक्ति कुछ बात बता रहा हो तो ऐसी स्थिति में चुप रहना ही बेहतर है. सामने वाले की बात को ध्यान से सुनें और समझें. बात को बिना ठीक से सुने आप गलत निष्कर्ष निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: आदतें जिनसे जीवन में आती है रुकावट, उन्नति पाने के लिए तुरंत छोड़ें
मूर्ख व्यक्ति के सामने
आचार्य चाणक्य के अनुसार, मूर्ख या अज्ञानी व्यक्ति के सामने भी चुप रहना चाहिए. जो व्यक्ति सीखना ही नहीं चाहता है उसके सामने ज्ञान की बातें करना व्यर्थ है. आप जितना समझाएंगे अज्ञानी व्यक्ति उतना ही विरोध करेगा.
गुस्से के समय में
चाणक्य नीति के अनुसार, जब व्यक्ति को गुस्सा आता है तो उसके सामने चुप रहना ही ठीक होता है. क्रोध में अंधा व्यक्ति तर्क को नहीं समझ सकता है. इसलिए ऐसे वक्त चुप रहना ही बेहतर है. सही समय देखकर जब व्यक्ति शांत हो जाए तभी अपनी बात को रखें.
जो नशे में डूबा हो
चाणक्य नीति के मुताबिक, जो व्यक्ति नशे में हो सच और झूठ का फर्क नहीं समझ पाता है. ऐसे इंसान से बहस करने पर आपकी ही छवि को नुकसान होता है. नशे में डूबे इंसान से बात कर के आप किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: चाणक्य नीति में छिपा है धन बढ़ाने का रहस्य, बस करें इन 3 बातों का पालन
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: माता- पिता की कौन सी चीज बना देती हैं उन्हें बच्चों का दुश्मन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
