Chana Masala Recipe: कन्या पूजन स्पेशल चना मसाला, बिना लहसुन-प्याज के बनाएं, जानें बनाने का आसान तरीका 

Chana Masala Recipe: नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. इस आर्टिकल में आज हम आपको घर पर कन्या पूजन स्पेशल चना मसाला बनाने का तरीका बताएंगे, जिसमें लहसुन-प्याज की जरूरत नहीं होती हैं.

By Priya Gupta | September 27, 2025 1:53 PM

Chana Masala Recipe: नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से की जाती है. नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. इस दिन छोटी-छोटी कन्याओं को देवी का रूप मानकर भोजन कराया जाता है. पूजा की थाली में बनाए जाने वाले प्रसाद में सूजी का हलवा, पूरी और चना मसाला विशेष महत्व रखता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कन्या पूजन स्पेशल बिना लहसुन-प्याज के चना मसाला बनाने की रेसिपी बताएंगे. चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका. 

चना मसाला बनाने के लिए सामग्री 

  • काला चना – 2 कप (रात भर भिगोकर उबालें)
  • टमाटर – 3 (बारीक कटे या प्यूरी बनाए)
  • हरी मिर्च – 2 (लंबी कटी हुई)
  • अदरक – 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
  • तेल / घी – 2 बड़े चम्मच
  • जीरा – 1 छोटी चम्मच
  • हल्दी – ½ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटी चम्मच
  • गरम मसाला – ½ छोटी चम्मच
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार
  • हरा धनिया – सजावट के लिए

यह भी पढ़ें- Beetroot Tikki For Navratri Vrat: व्रत में हर बार आलू-साबूदाना खाकर हो गए है बोर? तो इस बार ट्राई करें ये चुकंदर टिक्की

चना मसाला बनाने की विधि

  • रातभर भिगोए हुए चने को कुकर में नमक डालकर 4–5 सीटी तक उबाल लें. 
  • इसके बाद एक कढ़ाई में घी या तेल गरम करें, इसके बाद इसमें जीरा डालकर अच्छे से चटकाएं.
  • अब अदरक और हरी मिर्च डालें. फिर टमाटर और मसाले (हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर) डालकर तब तक पकाएं जब तक टमाटर अच्छे से गल न जाए. 
  • अब इस मसाले में उबले हुए चने और उसका थोड़ा पानी डालें. इसे 10 मिनट धीमी आंच पर पकने दें. 
  • लास्ट में गरम मसाला और हरा धनिया डाल दें. अब तैयार है बनकर चना मसाला. 

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि में बिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये स्पेशल व्रत रेसिपी, खाने वाले बार-बार बनाने की करेंगे डिमांड

यह भी पढ़ें- Dahi Aloo Recipe For Navratri Vrat: नवरात्रि व्रत में बनाएं बिना प्याज-लहसुन के ये सुपर टेस्टी दही आलू रेसिपी, स्वाद और सेहत दोनों का है बेहतरीन कॉम्बिनेशन