Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के Top 10 Celebrity Looks

Cannes Film Festival 2025 में बॉलीवुड के फेमस सितारों ने अपने खास और स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा. आइए, देखते हैं इस बार के सबसे चर्चित और हिट टॉप 10 बॉलीवुड लुक्स जो सोशल मीडिया और फैशन क्रिटिक्स के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए गए.

By Shubhra Laxmi | June 20, 2025 1:52 PM

Cannes 2025 Film Festival हर साल की तरह इस बार भी चर्चा में रहा. दुनिया भर के बड़े सितारे अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के साथ रेड कारपेट पर नजर आए. इस साल के फैशन में क्लासिक एलिगेंस और बोल्ड एक्सपेरिमेंट्स का जबरदस्त मेल देखने को मिला. सेलेब्स के गाउन, ड्रेसेस, जूलरी और मेकअप ने हर किसी का ध्यान खींचा. आइए देखते हैं इस साल Cannes 2025 के टॉप 10 सबसे हिट लुक्स, जिन्होंने सबका दिल जीत लिया.

Cannes 2025 Look ऐश्वर्या राय बच्चन

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 11

ऐश्वर्या ने इस बार हाथ से बनी बनारसी आइवरी साड़ी पहनी. लाल सिंदूर और भारी दुपट्टे के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल लुक को रॉयल टच दिया. दूसरे दिन उन्होंने ब्लैक गाउन और बनारसी केप के साथ वेस्टर्न स्टाइल दिखाया. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा.

Cannes 2025 Look आलिया भट्ट

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 12

आलिया ने शियापरेली का न्यूड कलर का मरमेड गाउन पहना जिसमें खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन थी. बाद में उन्होंने गूची की खास डिजाइन की साड़ी पहनी. सिंपल मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और भी निखार दिया. उनका यह लुक भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा.

शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर ने एमराल्ड सिल्क साड़ी में सबका ध्यान खींचा. उनकी सिंपल जूलरी और क्लासिक हेयरस्टाइल ने लुक को और भी खूबसूरत बना दिया. उनका यह ट्रेडिशनल अंदाज हमेशा की तरह शाही लगा. उनकी सादगी ने भी लोगों का दिल जीता.

Cannes 2025 Look जाह्नवी कपूर

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 14

जाह्नवी ने पहले दिन टारुन तहिलियानी की ब्लश पिंक टिशू साड़ी में एंट्री की. दूसरे दिन अनामिका खन्ना का मिंट ग्रीन गाउन पहना. तीसरे दिन उन्होंने विंटेज YSL जैकेट के साथ बोल्ड स्टाइल दिखाया. हर लुक में उनका आत्मविश्वास झलक रहा था.

Cannes 2025 Look अदिति राव हैदरी

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 15

अदिति ने राहुल मिश्रा का ओम्ब्रे फ्लोर लेंथ गाउन पहना. इस गाउन में रंगों का खूबसूरत मिलान था. उन्होंने चोपार्ड नेकलेस के साथ इस लुक को और आकर्षक बनाया. उनका यह लुक बेहद एलिगेंट लगा.

Cannes 2025 Look करण जौहर

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 16

करण ने पहले दिन मनीष मल्होत्रा का खास डिजाइन किया हुआ टेलर सूट पहना. दूसरे दिन रोहित बल का एम्ब्रॉयडरी कोट जिसमें गुलाब के डिजाइन थे, पहना. करण के ये दोनों लुक रेड कारपेट पर चर्चा में रहे. उनका स्टाइल हमेशा की तरह यूनिक और क्लासी रहा.

Cannes 2025 Look विशाल जेठवा

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 17

विशाल जेठवा ने काउशिक वेलनद्रा का बोल्ड नेवी सूट पहना. गोल्ड ब्रोच ने उनके लुक को और रॉयल बना दिया. उनका यह स्टाइलिश लुक मीडिया में काफी हाईलाइट हुआ. दर्शकों ने भी उनके इस लुक को बहुत सराहा.

Cannes 2025 Look मनीष मल्होत्रा

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 18

मनीष मल्होत्रा ने नेवी ब्लू वेलवेट सूट पहना जो बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक था. इस लुक को उन्होंने ब्रॉच और प्लेटफॉर्म जूतों के साथ पूरा किया. उनका यह लुक फैशन खूब पसंद किया गया.

Cannes 2025 Look नीतांशी गोयल

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 19

नीतांशी गोयल ने अपने कान्स डेब्यू पर जेड बाय मोनिका एंड करिश्मा का गाउन पहना. यह काला स्ट्रैपलेस ड्रेस था जिसमें सुंदर गोल्ड कढ़ाई और खास डिजाइन था. उनका यह लुक बहुत खास और स्टाइलिश लगा. इस लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

Cannes 2025 Look ईशान खट्टर

Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के top 10 celebrity looks 20

ईशान खट्टर ने गौरव गुप्ता का मरून वेलवेट बंदगला पहना. उनका यह लुक बहुत ही डैशिंग और क्लासी था. दूसरे दिन उन्होंने विंटेज अर्मानी सूट में भी स्टाइलिश एंट्री की. फैंस को ईशान खट्टर का यह लुक खूब पसंद आया.