Bridal Skincare Routine: 5 बड़ी स्किनकेयर गलतियां जो दुल्हनों का ग्लो कर देती हैं खराब

शादी से पहले दुल्हनें अक्सर कुछ ऐसी स्किनकेयर गलतियां कर बैठती हैं, जो उनके वेडिंग डे के ग्लो को खराब कर देती हैं. जानिए कौन-सी 5 मिस्टेक्स से बचना जरूरी है.

By Pratishtha Pawar | December 14, 2025 9:22 AM

Bridal Skincare Routine: शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है और हर दुल्हन चाहती है कि उस दिन उसकी त्वचा बेदाग और निखरी हुई दिखे. लेकिन सही समय पर सही स्किनकेयर न अपनाने की वजह से कई बार दुल्हनों को अपने ही वेडिंग डे पर पिंपल्स, रेडनेस या डल स्किन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

जानें वे 5 आम स्किनकेयर गलतियां, जो अक्सर दुल्हनें कर बैठती हैं और जिनका असर उनके स्पेशल डे पर साफ नजर आता है.

Indian Bridal Skincare Routine: हर दुल्हन को पता होनी चाहिए ये 5 स्किनकेयर गलतियां, वरना बिगड़ सकता है वेडिंग लुक

Bridal skincare routine: 5 बड़ी स्किनकेयर गलतियां जो दुल्हनों का ग्लो कर देती हैं खराब 2

1. स्किनकेयर बहुत देर से शुरू करना

अक्सर दुल्हनें शादी से कुछ हफ्ते पहले ही स्किनकेयर पर ध्यान देना शुरू करती हैं. जबकि बेहतरीन रिजल्ट के लिए स्किनकेयर रूटीन शादी से कम से कम 3-6 महीने पहले शुरू करना चाहिए.

2. बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

एक साथ कई नए प्रोडक्ट्स ट्राय करना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे एलर्जी, ब्रेकआउट या जलन की समस्या हो सकती है. बेहतर है कि सिंपल और डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाया गया रूटीन ही अपनाएं.

3. जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएशन

कई दुल्हनें ग्लो पाने के चक्कर में रोज एक्सफोलिएट (त्वचा की ऊपरी सतह पर जमी हुई मृत (डेड) स्किन सेल्स को हटाना) करने लगती हैं. इससे स्किन बैरियर डैमेज हो सकता है. हफ्ते में 1–2 बार एक्सफोलिएशन काफी होता है.

4. टू-वीक रूल को नजरअंदाज करना

शादी से दो हफ्ते पहले कोई भी नया ट्रीटमेंट या प्रोडक्ट इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है. इस दौरान कुछ भी नया ट्राय करने से बचना चाहिए.

5. सनस्क्रीन न लगाना

सनस्क्रीन को नजरअंदाज करना सबसे बड़ी गलती है. प्री-वेडिंग फंक्शन्स के दौरान SPF 50 वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन रोज लगाना जरूरी है.

ग्लोइंग ब्राइडल स्किन सब कुछ करने से नहीं, बल्कि सही समय पर सही चीज करने से मिलती है. इसलिए किसी भी स्किनकेयर या प्रोसीजर से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें, ताकि आपका खास दिन सच में परफेक्ट बन सके.

Also Read: 7 Bridal Makeup Tips Before Wedding: ब्राइडल मेकअप करवाने से पहले याद में रखें ये बातें, वरना हो सकता है पछतावा

Also Read: 5 Beauty Tips for Brides Before Marriage: शादी से पहले दुल्हन ध्यान दे इन 5 ब्यूटी टिप्स पर, चांद सा निखरेगा रंग

Also Read: Budget-Friendly Shadi Shopping Tips: शादी की शॉपिंग में ओवरस्पेंड से बचें  – ये 5 किफायती टिप्स बचाएंगी आपके पैसे और टाइम भी