Blue Tea Recipe: हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट ड्रिंक,जानें बनाने का तरीका
Blue Tea Recipe: अपराजिता (Butterfly Pea Flower) से बनने वाली ब्लू हर्बल टी आजकल काफी ट्रेंड में है. यह चाय न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि डायबिटीज कंट्रोल करना,वेट लॉस, डिटॉक्स और इम्यूनिटी बूस्ट करने में बेहद फायदेमंद मानी जाती है. जानें घर पर ब्लू टी बनाने का आसान तरीका.
Blue Tea Recipe: चाय दुनियाभर में सबसे ज्यादा पी जाने वाली पसंदिदा ड्रिंक में से एक है. हर ऐज ग्रुप के लोग चाय पीना बेहद पसंद करते हैं. ऑफिस की थकान हो या सरदर्द बस एक कप चाय के साथ सब गायब हो जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से लोगों में अवेयरनेस बढ़ गई है जिसके चलते लोग दूध शक्कर वाली देशी चाय को छोड़ हर्बल टी पर स्वीच करते जा रहे हैं. हर्बल टी बनाने के लिए लोग मार्केट वाली टी बैग का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ आसान तरीकों से हम घर पर भी कई तरह की टी बना सकते है जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होगा. इस लिस्ट में सबसे आगे है अपराजीता (Butterfly Pea Flower) के फूलों से बनने वाली ब्लू हर्बल टी. यह आज कल काफी ट्रेंड में है. साथ ही इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स है जैसे यह सुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है और डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है. साथ ही वेट लॉस, बॉडी डिटॉक्स और ग्लोइंग स्किन के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है.आइये जानते है घर पर ब्लू टी बनाने की सबसे आसान रेसिपी.
ब्लू टी के लिए जरूरी सामग्री:
अपराजिता के फूल – 6-7 फूल (ताजा या सूखा)
पानी – 2 कप
शहद/गुड़ – स्वादानुसार
निंबू का रस – आधा चम्मच (यह ऑप्शनल है)
यह भी पढ़ें: Sindhi Dal Pakwan Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाइए ये खास डिश, हर कोई करेगा तारीफ
यह भी पढ़ें: Malayi Chaap Recipe: घर पर बनाएं क्रिस्पी एंड क्रीमी मलाई चाप, पाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वाद
ब्लू टी बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बर्तन में 2 कप पानी उबाल लें.
- जब पानी उबलने लगे तो उसमें अपराजिता फूल डालें.
- धीमी आंच पर 3–4 मिनट तक उबालें ताकि फूलों का नीला रंग पानी में अच्छी तरह घुल जाए.
- गैस बंद करके इसे 1 मिनट तक ढककर रख दें.
- अब इसे छान लें और चाहें तो इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए शहद या गुड़ मिला लें.
- अगर आप इसमें नींबू का रस डालेंगे तो इसका रंग नीले से बैंगनी हो जाएगा, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है. अब आपकी हेल्दी और न्यूट्रीशियस ब्लू टी बनकर तैयार है.
- इसे रोजाना सुबह और शाम जरूर पीएं.
यह भी पढ़ें: Jitiya Locket Designs 2025: जितिया व्रत पर पहनें आस्था से जुड़े यूनिक लॉकेट्स, संतान की लंबी उम्र का पाएं आशीर्वाद
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: महापाप के समान है इन 5 लोगों का अपमान,नष्ट हो जाएंगे सारे पुण्य
यह भी पढ़ें: Baby Girl Names Starting With S: अपनी लाडली के लिए चुनें सुंदर प्यारे नाम, जो हैं सबसे खास
यह भी पढ़ें: Hindu God Names For Baby Boy: देवताओं से जुड़े ये नाम देंगे आपके बच्चे को खास पहचान
