Pre Wedding Drinks: बनने वाली हैं दुल्हन तो पीना शुरू कर दें ये मैजिकल ड्रिंक्स, सिर्फ कुछ दिनों में चेहरा होगा क्रिस्टल क्लियर और ग्लोइंग!
Pre Wedding Drinks: अगर आपकी शादी कुछ ही दिनों में होने वाली है तो आपको आज से ही इन ड्रिंक्स का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. जब आप रेगुलर बेसिस पर इन ड्रिंक्स को पीना शुरू करते हैं तो आपको आपकी स्किन कुछ ही दिनों में ग्लोइंग और निखरी हुई लगने लगती है.
Pre Wedding Drinks: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में हर दुल्हन की यह चाहत होती है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत और अलग दिखे. शादी होने में कुछ ही दिन जब बचे हुए रहते हैं तो दुल्हन स्किनकेयर रूटीन फॉलो करने लगती है और तरह-तरह के फेशियल ट्रीटमेंट्स भी लेना शुरू कर देती हैं. ऐसा करने से उनकी स्किन बाहर से तो बेहतर लगने लगती है लेकिन चेहरे की ग्लो और खूबसूरती में ज्यादा कुछ बदलाव आता नहीं है. ऐसा होने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि अंदर से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए कुछ नहीं कर रही हैं. आज की यह आर्टिकल हर उस लड़की के लिए है जिसकी शादी कुछ ही दिनों में है. आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल प्री वेडिंग ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपको जितनी जल्दी हो सके करना शुरू कर देना चाहिए. जब आप इन ड्रिंक्स का सेवन करते हैं तो आपकी स्किन अंदर से ग्लोइंग बनती है जिससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. तो चलिए इन ड्रिंक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पीना शुरू करें आंवले का जूस
अगर आपकी शादी कुछ ही दिनों में होने वाली है तो ऐसे में आपको सबसे पहले आंवले का जूस पीना शुरू करना चाहिए. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है और यह कोलेजन लेवल्स को बूस्ट करने में भी काफी मदद कर सकता है. जब आप कुछ ही दिन इस ड्रिंक को पीते हैं तो आपकी स्किन टोन बेहतर होती है और चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो भी आ जाता है. इस जूस को बनाने के लिए आपको 30 एमएल आंवला के जूस में एक चम्मच शहद और केसर के कुछ धागे डालने हैं. सिर्फ हफ्तेभर इसके सेवन से आपको अपनी स्किन पहले से बेहतर और ग्लोइंग लगने लगेगी.
नींबू और हल्दी से बना जूस
अपनी स्किन को नैचुरली ग्लोइंग बनाने के लिए आपको नींबू और हल्दी के जूस का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. जब आप इस ड्रिंक का सेवन करते हैं तो स्किन ग्लोइंग तो बनती है बल्कि साथ ही अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम है तो वह भी दूर होती है. इस मैजिकल ड्रिंक को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद, आधा नींबू का रस और आधा चम्मच हल्दी का पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है. अब इस ड्रिंक को हर दिन बिना मिस किये पीना है.
बीटरूट और गाजर का जूस
आपकी स्किन के लिए बीटरूट और गाजर के जूस से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. जब आप रेगुलर बेसिस पर इनके जूस का सेवन करते हैं तो आपकी स्किन काफी ज्यादा ग्लो करने लगती है. इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए आपको आधे बीट के साथ एक गाजर, अदरक का एक टुकड़ा और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत है. इन सभी चीजों को अच्छे से पीसकर इनका जूस निकाल लें और पीना शुरू कर दें. शादी से कुछ दिन पहले ही इस जूस के सेवन से आपकी स्किन इतनी ज्यादा ग्लो करने लगती है कि शादी के दिन सभी की नजरें आकर आप पर ही ठहर जाती है.
यह भी पढ़ें: Anti Ageing Tips: 40 की उम्र में भी पाएं 25 जैसी जवां त्वचा! अपनाएं ये आसान टिप्स और बदल लें अपना पूरा लुक
