Homemade Moisturizer for Dry Skin: रूखी त्वचा के लिए घर पर बनाएं नेचुरल मॉइश्चराइजर, पाएं मुलायम और ग्लोइंग स्किन

Homemade Moisturizer for Dry Skin: रूखी त्वचा के लिए घर पर बनाएं नेचुरल मॉइस्चराइजर और पाएं मुलायम, ग्लोइंग स्किन. आसान और प्राकृतिक तरीके से अपनी त्वचा को करें हाइड्रेट और हेल्दी.

By Shubhra Laxmi | September 19, 2025 1:36 PM

Homemade Moisturizer for Dry Skin: क्या आपकी त्वचा अक्सर रूखी और बेजान सी महसूस होती है? बाजार के महंगे मॉइस्चराइजर कुछ देर के लिए नमी तो देते हैं. लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन है, घर पर बना नेचुरल मॉइस्चराइजर. ये न केवल आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देता है. बल्कि उसे नेचुरल ग्लो और कोमलता भी प्रदान करता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हर मौसम में मुलायम और फ्रेश दिखे. तो आइए जानते हैं आसान घरेलू मॉइस्चराइजर बनाने के तरीके.

शहद और ग्लिसरीन मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • 1 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच ग्लिसरीन
  • 1 चम्मच नींबू का रस (पानी में पतला किया हुआ)
  • 2 चम्मच ग्रीन टी

बनाने का तरीका

  1. सभी सामग्री को एक कटोरी में अच्छी तरह मिलाएं.
  2. इस मिश्रण को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मसाज करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें.
  3. इसे रात भर चेहरे पर लगा रहने दें.
  4. अगले दिन चेहरे को धो लें.

एलो वेरा मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • 1 कप एलोवेरा जेल
  • 12 टेबलस्पून मधुमक्खी का मोम
  • ¼ कप नारियल तेल
  • ¼ कप बादाम तेल
  • 10 बूंद आवश्यक तेल

बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले मधुमक्खी का मोम, नारियल तेल और बादाम तेल को डबल बॉयलर में पिघलाएं.
  2. मिश्रण को थोड़ी देर ठंडा होने दें.
  3. अब इसमें आवश्यक तेल और एलो वेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  4. मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक यह क्रीमी बनावट न ले ले.
  5. तैयार मॉइस्चराइजर को एक कांच के जार में भरकर रखें. आप चाहें तो इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं.

शीया बटर फेस मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • आधा कप शीया बटर
  • 6–7 बूंद सी बकथॉर्न तेल
  • 6–7 बूंद रोजहिप बीज तेल
  • 6–7 बूंद जेरानियम तेल
  • 1 चम्मच एवोकाडो तेल

बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले शीया बटर को डबल बॉयलर में धीरे-धीरे पिघलाएं.
  2. जब शीया बटर नरम हो जाए, तो इसे आंच से हटा दें.
  3. अब इसमें एवोकाडो तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  4. इसके बाद सभी आवश्यक तेल डालें और मिश्रण को तब तक फेंटें जब तक यह क्रीमी न बन जाए.
  5. तैयार मॉइस्चराइजर को एक कांच के जार में डालें और रोजाना चेहरे पर लगाएं.

ये भी पढ़ें: Hair Fall Remedies: झड़ते बाल और डैंड्रफ से परेशान? जानिए कैसे पाएं फिर से घने और मजबूत बाल

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: क्या आपकी त्वचा बार-बार रूखी और फीकी लगती है? ये टिप्स बदल देंगे सब कुछ

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: मुंहासे, झाइयां और दाग-धब्बे अब नहीं, इन स्किन केयर टिप्स से पाएं चमकती त्वचा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.