Baby Boy Names: आपके प्यारे से लाडले को दें सबसे बेस्ट नाम, यहां देखें लिस्ट

Baby Boy Names: आपके लाडले के लिए हम यहां बेस्ट नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये नाम आपके बच्चे को अलग पहचान देगा.

By Rani Thakur | December 15, 2025 2:45 PM

Baby Boy Names: घर के सबसे प्यारे मेहमान को क्या नाम दिया जाए इसको लेकर माता-पाता समेत घर के हर सदस्य सोच विचार में लगे रहते हैं. हर किसी का यही कहना होता है कि बच्चे का नाम सबसे प्यारा और यूनिक होना चाहिए. सिर्फ आपके घर में ही नहीं बल्कि आजकल हर घर में नाम रखने के को लेकर लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में हम आपके लाडले के लिए सुंदर और प्यारे नामों की लिस्ट लेका आए हैं. ये नाम आपको जरूर पसंद आएंगे.

लड़कों के बेस्ट नाम

  • कृषिव – कृष्ण + शिव
  • युवराज – राजकुमार
  • शौर्य – वीरता
  • अरहान – योग्य
  • तनिष – महत्वाकांक्षा
  • विहान – सुबह का सूरज
  • आरुष – प्रकाश की पहली किरण
  • अद्विक – अद्वितीय
  • रेयांश – सूर्य की पहली किरण
  • विवान – जीवन से भरपूर
  • रियान – राजा या छोटा राजा
  • शान – गर्व या गरिमा
  • लावित – भगवान शिव
  • वियान – ऊर्जा से भरपूर
  • कविश – कवियों का राजा
  • कृषिव – कृष्ण + शिव का संयोजन
  • माधव – कृष्ण का दूसरा नाम
  • ईशान – उगता सूरज
  • ओंकार – पवित्र शब्दांश ओम
  • रुद्र – शिव का उग्र रूप
  • देव – ईश्वर
  • देवेश – देवताओं के देवता
  • शौर्य – वीरता
  • वेद – ज्ञान या पवित्र ज्ञान
  • वेदांत – ज्ञान का अंत
  • प्रणव – पवित्र अक्षर
  • तेजस – चमक
  • सार्थक – सुयोग्य
  • उत्कर्ष – समृद्धि
  • लक्ष्य – उद्देश्य
  • ध्रुव – दृढ़ या अचल

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Names: प्यारी बिटिया को दें खूबसूरत नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट