Besan Tomato Cheela Recipe: नाश्ते की बोरियत करें दूर,नए अवतार में बनाएं बेसन टमाटर चीला

Besan Tomato Cheela Recipe: बेसन और टमाटर से बनाएं टेस्टी और हेल्दी चीला. जानें आसान रेसिपी जो नाश्ते की बोरियत दूर करे और 10 मिनट में तैयार हो जाए. बच्चों और बड़ों के लिए परफेक्ट स्नैक.

By Shinki Singh | July 29, 2025 4:57 PM

Besan Tomato Cheela Recipe: हर दिन एक जैसा नाश्ता खाकर अगर आप बोर हो गए हैं तो अब कुछ नया ट्राय करें. बेसन और टमाटर से बना ये चीला ना सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि हेल्दी भी होता है.इसे बनाना बहुत आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है. सुबह का नाश्ते हो या हल्के भूख के समय यह एक बढ़िया डिश है जिसे आप ट्राय कर सकते है.

सामग्री

  • बेसन (चने का आटा) – 1 कप
  • टमाटर – 1 मीडियम (बारीक कटा या घिसा हुआ)
  • प्याज़ – 1 छोटा (बारीक कटा) (वैकल्पिक)
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
  • हरा धनिया – 1 टेबल स्पून (बारीक कटा)
  • हल्दी – 1/4 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – जरूरत के अनुसार (घोल बनाने के लिए)
  • तेल – सेकने के लिए

बनाने की विधि

  • घोल तैयार करें: एक बड़े बाउल में बेसन लें. उसमें कटा टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालें. अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पतला पर गाढ़ा घोल तैयार करें.
  • तवा गरम करें: एक नॉन-स्टिक तवा या फ्राईपैन गरम करें.हल्का सा तेल लगाएं.
  • चीला फैलाएं: एक करछी घोल लें और तवे पर गोल आकार में फैलाएं. मध्यम आंच पर पकाएं.
  • दोनों तरफ से सेकें: ऊपर थोड़ा सा तेल डालें. एक साइड ब्राउन होने पर पलटें और दूसरी तरफ से भी सेक लें.
  • परोसें: गरमागरम टमाटर बेसन चीला धनिया-पुदीना चटनी या दही के साथ परोसें.

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी