Besan Recipe Ideas: टेस्टी स्नैक्स से लेकर मिठाई तक, बेसन से ट्राई करें ये रेसिपी

Besan Recipe Ideas: सुबह का हल्का नाश्ता हो, दोपहर का स्नैक या त्योहारों की मिठाई, बेसन हर मौके पर काम आता है. बेसन की मदद से आप कई चीजों को बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज

By Sweta Vaidya | September 26, 2025 10:38 AM

Besan Recipe Ideas: बेसन एक ऐसी चीज है जो किचन में आसानी से मिल जाता है. इससे आप कई चीजों को बना सकते हैं. इसकी खास बात है कि आप इससे स्नैक्स, मिठाई और भी कई चीजों को आप बना सकते हैं. चाहे सुबह का हल्का नाश्ता हो, दोपहर का स्नैक या त्योहारों की मिठाई, बेसन हर मौके पर काम आता है. बारिश के मौसम में गरमा-गरम बेसन के पकौड़े चाय के साथ मजा को बढ़ा देते हैं. इसके अलावा भी बेसन से आप कई चीजों को बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में. 

बेसन का चीला 

Besan chilla ( ai image)

सुबह के नाश्ते को लेकर आपको चिंता है तो बेसन का चीला बेस्ट ऑप्शन है. ये आसनी से बन जाता है और काफी टेस्टी होता है. इसमें आप पसंद की सब्जियों को भी ऐड कर सकते हैं. इसे आप अचार या चटनी के साथ ले सकते हैं. 

बेसन ढोकला 

Besan dhokla ( ai image)

आप नाश्ते में कुछ टेस्टी चीज को ट्राई करना चाहते हैं तो आप बेसन का ढोकला बना सकते हैं. ढोकले में इस्तेमाल होने वाला बेसन और दही का मिश्रण इसे हल्का खट्टा-मीठा स्वाद देता है. इसके ऊपर भुनी हुई सरसों और हरी मिर्च को डाला जाता है. इसका स्वाद लाजवाब होता है. 

बेसन ब्रेड टोस्ट 

Besan toast ( ai image)

आप बेसन और ब्रेड की मदद से बेसन ब्रेड टोस्ट. इस रेसिपी को आप झटपट से तैयार कर सकते हैं. ये ब्रेकफास्ट में बच्चों और बड़ों दोनों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. मसालों और बेसन से मिलकर तैयार इस डिश को आप सॉस के साथ सर्व करें. 

बेसन हलवा 

Besan halwa ( ai image)

अगर आपको मीठा खाने का मन है तो आप बेसन का हलवा बना सकते हैं. कम चीजों से तैयार ये स्वीट डिश का टेस्ट शानदार होता है. कुछ मीठा खाने का मन हो या त्योहार का टाइम बेसन हलवा हर मौके के लिए परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Recipe Ideas: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये 5 टेस्टी डिशेज, जानें आसान और झटपट रेसिपी आइडियाज

यह भी पढ़ें- Dinner Recipe Ideas: अब रोज का डिनर बनेगा खास, ट्राई करें ये टेस्टी रेसिपी आइडियाज