Besan and Milk for Glowing Skin: दूध के झाग और बेसन से मिनटों में पाएं निखार
Besan and Milk for Glowing Skin : चेहरे की खोई चमक वापस पाने के लिए आजमाएं बेसन और दूध के झाग का यह जादुई नुस्खा. सबसे असरदार और आसान ग्लोइंग टिप्स जो आपको देगा बेदाग निखार.
Besan and Milk for Glowing Skin: हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत लगे.हालांकि आज की फास्ट लाईफस्टाइल में हमारे पास समय की बेहद कमी है.ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे बिना पार्लर गये आप मिनटों में ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. जी हां दूध और बेसन का फेस पैक मिनटों में आपके चेहरे को ग्लोइंग और साॅफ्ट बना देता है. दूध में मौजूद प्राकृतिक नमी और पोषक तत्व स्किन को हाइड्रेट करते हैं जबकि बेसन की हल्की स्क्रबिंग डेड स्किन को हटाकर चेहरे को साफ और फ्रेश लुक देती है.तो चलिये इस ब्यूटी हैक्स को ट्राय करते हैं.
कैसे तैयार करें फेस पैक
- सामग्री: 2 बड़े चम्मच शुद्ध बेसन और आधा कप कच्चा दूध.
- झाग तैयार करने का तरीका: कच्चे दूध को एक बर्तन में लेकर चम्मच या ब्लेंडर से तेजी से फेंटें जब तक कि ऊपर गाढ़ा सफेद झाग न बन जाए.
- मिश्रण: एक कांच की कटोरी में बेसन लें और इसमें धीरे-धीरे केवल दूध का झाग मिलाएं. इसे तब तक मिलाएं जब तक यह एक हल्का और फ्लफी पेस्ट न बन जाए.
लगाने का सही तरीका
- चेहरा साफ करें: सबसे पहले चेहरे को ताजे पानी से धोकर सुखा लें.
- मसाज करते हुए लगाएं: तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर ऊपर की दिशा में सर्कुलर मसाज करते हुए लगाएं.
- सूखने दें: इसे लगभग 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर रहने दें. जब यह हल्का सूखने लगे तो ठंडे पानी के छींटे मारें.
- सफाई: हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ करें. इससे चेहरे की डेड स्किन और ब्लैकहेड्स भी निकल जाएंगे.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Also Read : Rice Flour Beauty Tips: चावल के आटे से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन
Also Read : Glowing Skin Beauty Hacks:अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
