Beauty Tips: सभी की निगाहें ठहर जाएंगी आपके खूबसूरत चेहरे पर! दादी-नानी के ये नुस्खे त्वचा की रंगत में लगा देंगे चार चांद
Beauty Tips: अगर आप अपने चेहरे की रंगत को निखारना चाहते हैं तो दादी-नानी के ये नुस्खे आपके काम आने वाले हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके रेगुलर इस्तेमाल से आपके चेहरे की रौनक में चार चांद लग जाते हैं.
Beauty Tips: हर लड़की की यह चाहत होती है कि उसका चेहरा खूबसूरत लगे और उसमें हमेशा निखार बरकरार रहे. इसके लिए अक्सर वे कई तरह के प्रोडक्ट्स और नुस्खों को अपनाना शुरू कर देती हैं. ये प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं और जब आप इनका इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं तो कई बार इनका इफेक्ट कम भी होने लगता है. अगर आप भी इन प्रोडक्ट्स और नुस्खों का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं और एक नेचुरल तरीका ढूंढ रहीं हैं जिसे अपनाकर आपका चेहरा बिना ज्यादा पैसे खर्च किये खूबसूरत और निखरी हुई रहे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको दादी-नानी के कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के साथ ही उसकी रंगत में भी चार चांद लगा सकती हैं. तो चलिए इन चमत्कारी नुस्खों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
हल्दी, कॉफी और शहद का इस्तेमाल
अगर आप अपने चेहरे की रंगत को निखारकर उसे खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हल्दी, कॉफी और शहद का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए आपको आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स कर लेना होगा. इसके बाद 20 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर रहने दें और अंत में चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें.
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
हल्दी, बेसन, दही, नींबू और शहद का इस्तेमाल
आपके चेहरे की खोयी हुई निखार को लौटाने में हल्दी, बेसन, दही, नींबू और शहद भी काफी मददगार साबित हो सकते हैं. इसके फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच दही, आधा चम्मच शहद और नींबू की कुछ बूंदों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना होगा. अब इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ देना है. अंत में अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें.
दूध, बादाम पाउडर और शहद का इस्तेमाल
दूध, शहद और बादाम का पाउडर आपके चेहरे के लिए किसी जादू से कम नहीं है. इसके नियमित इस्तेमाल से भी आपको अपने चेहरे की रंगत निखरी हुई लगने लगेगी. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच बादाम का पाउडर, एक चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद को अच्छे से मिला लेना होगा. इस मास्क को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और अंत में पानी से अच्छी तरह से धो लें.
शहद और पपीता का चेहरे पर इस्तेमाल
शहद और पपीता का इस्तेमाल भी आपके चेहरे के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए आपको पके हुए पपीते को ले लेना है और इसे अच्छी तरह से मैश कर लेना है. अब इसमें एक चम्मच शहद मिला लेना है और इसे पूरे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए सूखने देना है. अंत में ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना है.
