Bridal Emergency Kit: शादी का दिन बनाएं आसान, नोट कर लें दुल्हन के बैग में रखने वाली 10 जरूरी चीजें

Bridal Emergency Kit: आज की स्मार्ट ब्राइड जानती है कि खूबसूरत दिखने के साथ-साथ तैयार रहना भी ज़रूरी है. इसलिए शादी से पहले ही यह तय कर लेना चाहिए कि बैग में क्या-क्या रखा जाए. ये 10 जरूरी चीजें न सिर्फ दुल्हन के काम आती हैं, बल्कि पूरे दिन उसका कॉन्फिडेंस भी बनाए रखती हैं. क्योंकि एक खुश और निश्चिंत दुल्हन ही सबसे खूबसूरत दुल्हन होती है.

Bridal Emergency Kit: शादी का दिन हर दुल्हन के जीवन का सबसे खूबसूरत और यादगार दिन होता है. इस दिन हर नजर दुल्हन पर होती है, उसका लहंगा, मेकअप, ज्वेलरी और मुस्कान सब कुछ परफेक्ट दिखना चाहिए. लेकिन सच यह है कि शादी का दिन जितना खूबसूरत होता है, उतना ही लंबा और थकाने वाला भी होता है. घंटों तक बैठना, चलना, फोटो खिंचवाना और रस्में निभाना इन सबके बीच छोटी-छोटी परेशानियां भी बड़ी लगने लगती हैं. ऐसे में अगर दुल्हन के पास एक छोटा सा इमरजेंसी बैग हो, जिसमें कुछ जरूरी चीजें पहले से रखी हों, तो दिन काफी आसान और स्ट्रेस-फ्री हो जाता है. कई बार लिपस्टिक हट जाती है, दुपट्टा खिसक जाता है, हेयरस्टाइल ढीली हो जाती है या अचानक थकान महसूस होती है. इन छोटी समस्याओं का हल अगर पास में हो, तो दुल्हन बिना घबराए अपने खास दिन को पूरी तरह एंजॉय कर सकती है.

ये चीजें रहती है इमरजेंसी बैग में 

टच-अप मेकअप किट 

लिपस्टिक, कॉम्पैक्ट पाउडर और काजल,  पसीना आए या फोटो सेशन हो, लुक रहेगा ऑन पॉइंट.

सेफ्टी पिन

ब्लाउज, दुपट्टा या लहंगा कुछ भी ढीला हुआ तो सेफ्टी पिन = लाइफ सेवियर.

टिश्यू / वेट वाइप्स

आंसू, पसीना या मेकअप स्मज सबके लिए काम की चीज.

परफ्यूम या बॉडी मिस्ट 

दिन भर फ्रेश फील करने के लिए छोटा सा परफ्यूम जरूर रखें.

फोन और चार्जर / पावर बैंक 

फोटो, कॉल और रील्स, बिना फोन शादी अधूरी लगती है .

दवाइयां

सिर दर्द, गैस या एलर्जी की दवा. 

हेयर पिन और रबर

जुड़ा या चोटी ढीली हो जाए तो तुरंत ठीक करने के लिए.

मिनी मिरर 

हर एंगल से खुद को चेक करने के लिए छोटा शीशा बहुत काम आता है.

कैश और जरूरी कार्ड

छोटे-मोटे खर्च या इमरजेंसी के लिए.

चॉकलेट या ड्राई फ्रूट 

खाने का टाइम मिस हो जाए तो एनर्जी के लिए बेस्ट ऑप्शन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >