Small Mehndi Design: मिनटों में पाएं खूबसूरत लुक, ट्राई करें कम समय में लगने वाले स्मॉल मेहंदी डिजाइन
Small Mehndi Design: काम में व्यस्त होकर हम अक्सर शादी या किसी त्योहार में मेहंदी नहीं लगा पाते हैं. ऐसे में अगर आपको अपने हाथों में मेहंदी लगाना है और समय भी कम है तो आप इस आर्टिकल के मदद से स्मॉल मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं.
Small Mehndi Design: आजकल मेहंदी के ट्रेंड में सिंपल के साथ स्टाइल का खास ध्यान रखा जाता है. ऐसे में अगर आपको ज्यादा भरा हुआ मेहंदी लगाना नहीं पसंद है तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं मेहंदी के छोटे-छोटे डिजाइन जिसे आप आसानी से अपने हाथों में बिना ज्यादा मेहनत किए लगा सकते हैं. चाहे आप दुल्हन की फ्रेंड हो, त्योहार के लिए तैयार हो रही हो बस यूं ही हाथों में थोड़ी सजावट चाहती हो स्मॉल मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगी.
फिंगर मेहंदी डिजाइन | Finger Mehndi Design
फिंगर मेहंदी डिजाइन में उंगलियों पर छोटे पैटर्न बनाए जाते हैं, जो हाथों को मॉडर्न लुक देते हैं. छोटे लाइन और मिनी बेल से बनी ये डिजाइन जल्दी बन जाती हैं और हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगती हैं.
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन | Flower Mehndi Design
फ्लोरल मेहंदी में छोटे-बड़े फूल, पत्तियां और बेल पैटर्न का खूबसूरत डिजाइन होता है. ये आपके हाथों को एकदम पारंपरिक और एलिगेंट लुक देता है, इसे आप हर खास मौके पर अपने हाथों में आसानी से लगा सकती हैं.
स्मॉल मेहंदी डिजाइन | Small Mehndi Design
बिजी रहने के कारण अगर आपके पास समय कम है तो स्मॉल मेहंदी डिजाइन लगाना बेस्ट रहेगा. मिनी मंडला, हल्की बेल और सिंपल पैटर्न से बनी ये डिजाइन रोजाना से लेकर छोटे फंक्शनों तक हर मौके पर शानदार लगती है.
मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन | Minimalist Mehndi Design
मिनिमलिस्ट मेहंदी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें सिंपल डिजाइन लगाना पसंद है. इसमें साफ-सुथरे, छोटे और कम जगह लेने वाले पैटर्न होते हैं जो हाथों को क्लीन, ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देते हैं.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन
यह भी पढ़ें: Simple Mehndi Design: हाथों में लगाएं सिंपल मेहंदी डिजाइन, रचने के बाद हर कोई पूछेगा लगाने वाले का नाम
