Beautiful Rangoli Designs for Office: ऑफिस को दे एकदम दिवाली वाली वाइब – बनाएं ये 5 खूबसूरत रंगोली डिजाइन

इस दिवाली ऑफिस की सजावट को दें नया लुक इन खूबसूरत रंगोली डिजाइनों से. जानें ईको-फ्रेंडली, पीकॉक और बॉर्डर रंगोली के लेटेस्ट आइडियाज.

By Pratishtha Pawar | October 18, 2025 12:55 PM

Beautiful Rangoli Designs for Office: दीपावली का त्योहार खुशियों, रंगों और रौशनी का प्रतीक है. इस दिन हर कोई अपने घर और ऑफिस को सजाने में व्यस्त रहता है. खासतौर पर रंगोली ना बनी हो तो वाइब थोड़ी अधूरी लगती है. घर-ऑफिस के आँगन में रंगोली अच्छे लुक के साथ ही पॉजिटिव एनर्जी और क्रिएटिविटी का भी प्रतीक मानी जाती है.

अगर आप भी इस बार अपने ऑफिस में सुंदर और सिंपल रंगोली बनाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए पांच Beautiful Rangoli Designs for Office आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे.

Beautiful Rangoli Designs for Office: ऑफिस मे चाहिए फुल फेस्टिव वाइब – तो ये रंगोली डिजाइन है सबसे बेस्ट

1. New Rangoli Design: ट्रेंडी और मॉडर्न टच वाली रंगोली

New rangoli design for diwali 2025

अगर आप पारंपरिक से हटकर कुछ नया बनाना चाहती हैं, तो न्यू रंगोली डिजाइन ट्राय करें. इसमें ज्योमेट्रिक शेप्स, फ्लोरल पैटर्न और मिनिमल कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करें. यह डिजाइन ऑफिस के रिसेप्शन एरिया या कॉन्फ्रेंस रूम के लिए बेस्ट रहेगी.

 2. Ecofriendly Rangoli Design for Office: ईको-फ्रेंडली रंगोली डिजाइन से दे प्रकृति की रक्षा का संदेश

Ecofriendly rangoli design

ऑफिस के लिए ईको-फ्रेंडली रंगोली सबसे बेहतरीन विकल्प है. इसमें आप फूलों की पंखुड़ियां, पत्ते, या सूखे रंगों की जगह हल्दी, चावल और बीजों का उपयोग कर सकती हैं. यह न केवल देखने में सुंदर लगती है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाती.

Also Read: 3 Flower Rangoli Design for Diwali:  गेंदे के फूल और आम के पत्तों से बनाएं खूबसूरत रंगोली: देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

3. Circle Rangoli Design: सिंपल और आकर्षक गोल रंगोली

Circle rangoli design

सर्कल पैटर्न वाली रंगोली बनाना आसान और देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. आप बीच में एक दीया रखकर चारों तरफ रंग भरें. इस डिजाइन को ऑफिस के एंट्रेंस पर बनाना शुभ माना जाता है और यह जगह को तुरंत पॉजिटिव वाइब्स से भर देती है.

4. Peacock Rangoli Design: सबकी पसंदीदा मोर वाली रंगोली डिजाइन

Peacock rangoli design for diwali 2025

मोर वाली रंगोली हमेशा से लोगों की पसंद रही है. इसके पंखों में नीला, हरा और पीला रंग मिलाकर खूबसूरत डिजाइन तैयार करें. यह रंगोली आपके ऑफिस की डेकोरेशन को रॉयल और फेस्टिव लुक देगी.

Peacock rangoli design

Also Read: Pongal Rangoli Designs: पोंगल पर बनाएं ये 7 शानदार रंगोली डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

5. Border Rangoli Design: बॉर्डर वाली रंगोली डिजाइन है दरवाजे की सजावट के लिए परफेक्ट

Border rangoli design easy and beautiful

अगर ऑफिस में जगह कम है, तो चौखट पर बॉर्डर रंगोली बनाना सबसे अच्छा विकल्प है. फूलों, बेलों या छोटे-छोटे दीपक के डिजाइनों से बनी यह रंगोली ऑफिस के हर एंट्रेंस को आकर्षक बना देती है.

इस दिवाली, इन पांच Beautiful Rangoli Designs for Office में से किसी एक को चुनकर अपने कार्यस्थल को बनाएं खास और रंगों से भरपूर.

Also Read: Rangoli Design with Two Colour: सिर्फ दो रंगोली कलर से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

Also Read: Diwali Rangoli Designs: दिवाली पर रंगोली के 4 आसान और सुंदर डिज़ाइन से अपने घर को सजाए