Beautiful Mehndi Design: शादी में होने जा रही हैं शामिल, तो इन आकर्षक मेहंदी डिजाइन से सजाएं अपने हाथ

Beautiful Mehndi Design: अगर आप भी शादी के फंक्शन में शामिल होने वाली है और हाथों में मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो आप इन डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. आइए देखते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन आइडियाज.

By Sweta Vaidya | November 4, 2025 3:51 PM

Beautiful Mehndi Design: शादी के फंक्शन को लेकर महिलाएं कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप की तैयारी पहले से ही कर के रखती हैं. महिलाएं शादी के फंक्शन के लिए हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. आप रिश्तेदार, गेस्ट या दुल्हन की दोस्त हो शादी में शामिल होने वाली अधिकतर महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं. अगर आप भी अपनी दोस्त या रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रही हैं तो आप भी हाथों में सुंदर मेहंदी डिजाइन को जरूर लगाएं. इस आर्टिकल में आप कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को देख सकती हैं. 

हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन 

Half hand mehndi design ( ai image)

हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन को उंगलियों से लेकर कलाई तक लगाया जाता है. इस डिजाइन को आप जल्दी से बना सकती हैं. आप इसमें फूल, जाली या बेल डिजाइन को बना सकती हैं. 

मोर मेहंदी डिजाइन 

Peacock mehndi design ( ai image)

आप अपने हाथों को मोर डिजाइन मेहंदी से सजाएं. ये मेहंदी डिजाइन हाथों को बहुत ही आकर्षक लुक देती है. इस डिजाइन में मोर के खूबसूरत पंखों और बारीक पैटर्न को बनाया जाता है जिससे हाथों की खूबसूरती बढ़ जाती है. 

फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन 

Finger tip mehndi design ( ai image)

अगर आपके पास टाइम ज्यादा नहीं है और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप सिर्फ उंगलियों पर डिजाइन बना सकती हैं. फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन में बारीक जाली, छोटे फूल और बेल पैटर्न सबसे अच्छे लगते हैं. 

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन 

Gol tikki mehndi design ( ai image)

शादी में शामिल होने जा रही हैं तो आप हाथों पर गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं. ये एक सिंपल मेहंदी डिजाइन है जो हाथों पर बेहद सुंदर लगती है. इसमें हाथ के बीच में मेहंदी से गोल आकार को बनाया जाता है. इसके चारों तरफ खूबसूरत पैटर्न बनाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें- First Anniversary Outfit Ideas: शादी की पहली सालगिरह पर लुक को बनाएं खास, इन स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज को करें ट्राई

यह भी पढ़ें- Saree Design For Wedding Party: वेडिंग पार्टी में दिखें सबसे खूबसूरत, ट्राई करें ये साड़ी डिजाइन आइडियाज

यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल