Engagement Mehndi Design: सगाई के मौके पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, जो भी देखेगा करेगा जमकर तारीफ
Engagement Mehndi Design: अगर आपकी भी एंगेजमेंट जल्द होने वाली है और आप हाथों में लगाने के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए देखते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन आइडियाज.
Engagement Mehndi Design: किसी भी महिला की जिंदगी में सगाई एक बहुत ही खास पल होता है. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए हर महिला पहले से ही हर छोटी-बड़ी तैयारी में जुट जाती है. आउटफिट, चूड़ियां, नेकलेस और मेकअप की तैयारी पहले से ही महिलाएं कर लेती हैं. इसके साथ अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं एंगेजमेंट के लिए मेहंदी भी लगाती हैं. हाथों में सजी खूबसूरत मेहंदी डिजाइन आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देती है. अगर आपकी भी एंगेजमेंट होने वाली है, तो हाथों में इन मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन (Floral Mehndi Design)
एंगेजमेंट के लिए आप सिंपल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ये डिजाइन देखने में सिंपल होती है लेकिन हाथों को एलिगेंट लुक देती हैं. इस डिजाइन में फूल, पत्तियां और बेल के खूबसूरत पैटर्न बनाए जाते हैं जो देखने में बहुत आकर्षक लगते हैं. फ्लोरल मेहंदी डिजाइन को आप फुल हैंड, हाफ हैंड या सिर्फ हथेली पर लगा सकती हैं.
एंगेजमेंट स्पेशल मेहंदी डिजाइन (Engagement Special Mehndi Design)
अपनी मेहंदी को खास और यादगार बनाने के लिए आप इसमें कुछ पर्सनल टच जोड़ सकती हैं. इसमें आप अपने और पार्टनर के नाम का पहला अक्षर लिखवा सकती हैं. आप अपनी पहली मुलाकात या सगाई की डेट को भी लिखवा सकती हैं. आप कोई खास यादों को भी मेहंदी डिजाइन में शामिल कर सकती हैं. इसे और खूबसूरत बनाने के लिए आप छोटे-छोटे दिल के पैटर्न को बना सकती हैं. अगर आप चाहे तो लड़के-लड़की का मिनी पोर्ट्रेट भी मेहंदी में बनवा सकती हैं.
एंगेजमेंट रिंग मेहंदी डिजाइन (Engagement Ring Mehndi Design)
एंगेजमेंट मेहंदी डिजाइन में आप रिंग यानी अंगूठी का डिजाइन बना सकती हैं. आप रिंग डिजाइन को बीच में बना सकती हैं और इसके चारों तरफ सुंदर पैटर्न को बनाएं. इस डिजाइन में रिंग को अच्छे से हाइलाइट किया जाता है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है.
मोर मेहंदी डिजाइन (Peacock Mehndi Design)
मोर मेहंदी डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगती है. सगाई, शादी या त्योहार जैसे खास मौके पर मोर मेहंदी डिजाइन हाथों की खूबसूरती को और भी निखार देती है. इस मेहंदी डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Mehndi Designs 2026: हर फंक्शन की रौनक बढ़ा देंगे ये यूनिक मेहंदी डिजाइन्स,अभी करें ट्राय
