Beautiful Atta Diya: इस दिवाली घर पर बनाएं कलरफुल आटे के दीये बस 3 आसान स्टेप्स में

इस दिवाली बनाएं रंग-बिरंगे आटे के दीये, जानें आसान 3 स्टेप गाइड.

By Pratishtha Pawar | October 20, 2025 10:30 AM

Beautiful Atta Diya: दिवाली पर घर को सजाने के लिए अगर आप कुछ नया और इको-फ्रेंडली ट्राय करना चाहते हैं, तो कलरफुल आटे के दीये (Wheat Flour Diya) बनाना एक शानदार आइडिया है. ये दीये न केवल खूबसूरत दिखते हैं बल्कि Eco-friendly भी होते हैं. आइए जानते हैं घर पर इन्हें बनाने का आसान तीन स्टेप गाइड.

Beautiful Atta Diya: गेहूं के आटे से बनाएं खूबसूरत रंगीन दीये, देखिए आसान 3 स्टेप गाइड

Beautiful atta diya

Step 1: तैयार करें रंगीन आटा

एक बाउल में गेहूं का आटा लें और उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें. अब आप इसमें नेचुरल या फूड कलर मिलाकर अलग-अलग रंगों का आटा तैयार करें. जैसे लाल, पीला, हरा, नीला – हर रंग की अपनी अलग खूबसूरती होती है.

Step 2: बनाएं दीये का आकार

अब इस रंगीन आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और उंगलियों की मदद से दीये का आकार दें. आप चाहें तो इन्हें पारंपरिक दीये की तरह या फिर फूल और पत्ती के डिजाइन में भी बना सकते हैं. इसमें थोड़ी Creativity दिखाकर इसे खास बनाया जा सकता है.

Step 3: सूखने दें और सजाएं

जब दीये का आकार तैयार हो जाए, तो उन्हें एक प्लेट में रखकर थोड़ी देर के लिए सूखने दें. सूखने के बाद आप इन्हें चमकदार ग्लिटर या हल्के रंगों से सजा सकती हैं. फिर इन्हें सूती बत्ती और घी या तेल से जलाएं.

बस, तैयार हैं आपके खूबसूरत और इको-फ्रेंडली Atta Diyas. ये न केवल घर की रौनक बढ़ाते हैं बल्कि बच्चों के साथ करने के लिए एक क्रिएटिव एक्टिविटी भी बन सकते हैं. इस दिवाली, मिट्टी और आटे की खुशबू से अपना घर सजाएं और त्योहार में लगाएं रंगों का तड़का.

दिवाली पर आटे के दीये कैसे बनाएं?

आटे के दीये बनाने के लिए गेहूं का आटा लें, उसमें थोड़ा पानी और फूड कलर मिलाकर सख्त आटा गूंथ लें. फिर छोटी गोलियां बनाकर दीये का आकार दें और सूखने के बाद उसमें बत्ती लगाकर जलाएं.

क्या आटे के दीये दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं?

अगर आटे के दीये पूरी तरह सूखकर कठोर हो जाएं तो आप उन्हें डेकोरेशन के लिए दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन जलाने के लिए उन्हें हर बार नया बनाना बेहतर होता है.

आटे के दीये को सजाने के आसान तरीके क्या हैं?

आप आटे के दीयों को सूखने के बाद ग्लिटर, पेंट, बीड्स या रंगीन दानों से सजा सकते हैं। इन्हें फूलों की पंखुड़ियों और रंगोली के साथ रखकर और भी सुंदर लुक दिया जा सकता है.

Also Read: Border Rangoli Design for Diwali: घर के मुख्य द्वार को सजाएं आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइनों से

Also Read: Significance of Flowers in Diwali Puja: दीपावली पूजन में इन 5 फूलों का होता है विशेष महत्व, मां लक्ष्मी, गणेश और धन के देवता होते हैं प्रसन्न

Also Read: Diwali Decoration Ideas: रोशनी से जगमग होगा हर एक कोना – घर को सजाएं इन 5 क्रिएटिव तरीकों से