Banana Smoothie Recipe: अब शेक नहीं, ट्राई करें क्रीमी और हेल्दी केला स्मूदी

Banana Smoothie Recipe: क्या आप भी सुबह-सुबह कुछ ऐसी ड्रिंक पीना चाहते है, जिससे बॉडी में एनर्जी बनी रहे? तो ये केले से बनी स्मूदी आपके लिए बेस्ट है, इसे आपको एक बार बनाकर जरूर ट्राई करना चाहिए.

By Priya Gupta | September 27, 2025 3:00 PM

Banana Smoothie Recipe: जिम जाने वाले लोग या सुबह-सुबह एनर्जी ड्रिंक पीने वाले लोग अक्सर ऐसी ड्रिंक ढूंढते है, जिसे पीकर बॉडी मजबूत बने. ऐसे में आज तक अपने केले से बनी डिश या शेक तो कई बार खाया और पिया होगा, लेकिन क्या आपने कभी इससे बनी एकदम स्मूद और क्रीमी स्मूदी ट्राई किया है? ये न सिर्फ टेस्टी होती है बल्कि सेहत से भरपूर भी है. गर्मी के दिन हो या सुबह की फ्रेश ड्रिंक ये केले से बनी ठंडा-ठंडा स्मूदी पीना बहुत ही फ्रेशिंग लगता है. साथ ही, ये हमारे सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. 

केला स्मूदी बनाने के लिए सामग्री (Banana Smoothie Recipe in Hindi)

  • पका हुआ केला – 2
  • ठंडा दूध – 1 कप
  • शहद / चीनी – 1-2 चम्मच (स्वादानुसार)
  • बर्फ के टुकड़े – 4-5
  • इलायची पाउडर – 1 चुटकी 
  • बादाम/काजू/किशमिश – 1 बड़ा चम्मच (गार्निश के लिए)
Banana smoothie recipe (ai image)

यह भी पढ़ें- Chocolate Shake Recipe: मेहमानों और बच्चों को स्पेशल ट्रीट देने के लिए बनाएं चॉकलेट शेक

यह भी पढ़ें- Masala French Fries: क्रंची स्वाद का मसालेदार ट्विस्ट, घर पर इस तरह बनाएं मसाला फ्रेंच फ्राइज

यह भी पढ़ें- Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि

केला स्मूदी बनाने की विधि (Method)

  • सबसे पहले केले को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  • इसके बाद एक मिक्सर या ब्लेंडर में केले के टुकड़े डालें. 
  • फिर इसमें ठंडा दूध, शहद या चीनी, और बर्फ के टुकड़े डाल दें. 
  • इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें जब तक स्मूदी क्रीमी न हो जाए. 
  • अब इसे गिलास में निकालें और ऊपर से इलायची पाउडर या ड्राई फ्रूट्स से सजाएं. 
  • तैयार हुए ठंडी-ठंडी स्मूदी को सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Banana Oats Smoothie Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं केला ओट्स स्मूदी, नोट करें बनाने की विधि 

यह भी पढ़ें- Peanut Butter Banana Smoothie: सुबह को बनाएं मजेदार और एनर्जेटिक, जानें पीनट बटर बनाना स्मूदी बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक