Bajra Methi Paneer Paratha: ब्रेकफास्ट में बनाएं प्रोटीन से भरपूर बाजरा मेथी पनीर पराठा  

Bajra Methi Paneer Paratha: दिन की शुरुआत हेल्दी ब्रेकफास्ट से होना जरूरी है. प्रोटीन युक्त नाश्ता हमारे शरीर को एनर्जी से भर देता है. ऐसे में आज आपके लिए बाजरा मेथी पनीर पराठा की रेसिपी लेकर आए हैं.

By Rani Thakur | January 12, 2026 8:14 AM

Bajra Methi Paneer Paratha: हमारा ब्रेकफास्ट हैवी होना जरूरी है क्योंकि हाई फाइबर और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता हमारी बॉडी के लिए एनर्जी बूस्टर का काम करता है. साथ ही यह आपको दिनभर होने वाले क्रेविंग से भी बचाता है. इसके अलावा हेल्दी ब्रेकफास्ट से हार्मोनल हेल्थ और नींद भी बेहतर होती है. ऐसे में आप बाजरा मेथी पनीर पराठा ट्राई कर सकते हैं. आइए आज आपको प्रोटीन से इस पराठे को बनाने की रेसिपी बताते हैं.  

बाजरा मेथी पनीर पराठा बनाने की सामग्री

  • 1 कप – बाजरा का आटा
  • 1 कप – मेथी के पत्ते
  • 2 – बड़ी लहसुन की कलियां
  • 1 छोटा चम्मच – दही
  • 1 चम्मच – अजवाइन
  • 1/2 कप – पनीर (कुचला हुआ)
  • 1/2 छोटा चम्मच – बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1/8 छोटा चम्मच – हल्दी पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच – कसूरी मेथी
  • 3 बड़े चम्मच – हरा धनिया
  • स्वादानुसार – नमक

इसे भी पढ़ें: Plain Paratha Recipe: लाइट ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है प्लेन पराठा, इस रेसिपी से मिनटों में होगा तैयार 

बाजरा मेथी पनीर पराठा बनाने की विधि

  • बाजरा मेथी पनीर पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक कप बाजरे का आटा लें.
  • इसमें आप नमक, अजवाइन, बारीक कटी हरी मिर्च, लहसुन, दही, हल्दी पाउडर और कसूरी मेथी को डाल लें.
  • अब आप इसमें थोड़ा तेल, डेढ कप मेथी, पनीर और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • अब आप थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंध लें.
  • अब आटे से लोई तोड़े और फिर स्लैब पर रखकर हथेली से थोड़ा मसल लें.
  • इसके बाद आप इसे गरम तवे पर डालकर और घी लगाकर दोनों तरफ अच्छी तरह सेक लें.
  • आपका बाजरा पनीर पराठा बनकर तैयार हो चुका है.
  • इसे आप गरमा गरम सर्व कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Cheese Noodle Paratha: सादे पराठे खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें स्वाद से भरपूर चीज नूडल पराठा

इसे भी पढ़ें: Pudina Masala Paratha: ब्रेकफास्ट की टेंशन खत्म, इस तरह मिनटों में बनेगा पुदीना मसाला पराठा