Badam Peda Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसा बादाम पेड़ा, स्वाद और सेहत दोनों मिलेगा भरपूर

Badam Peda Recipe: किसी विशेष मौके पर मिठाई के लिए बाजार जाने का समय नहीं है तो आप फटाफट घर पर बादाम पेड़ा बना लें. इसका स्वाद हर किसी को पसंद आएगा.

Badam Peda Recipe: किसी भी खास मौके पर मिठाई खाने की परंपरा तो बहुत पुरानी है. बादाम पेड़ा एक ऐसी पारंपरिक मिठाई है जिसे किसी विशेष मौके या त्योहार पर बनाया जाता है. ये मिठाई घर में मौजूद चीजों से ही बन जाती है. यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसे आप घर पर बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा सामग्रियों की भी जरूरत नहीं होती है. अब आपको बादाम पेड़ा बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं.

बादाम पेड़ा बनाने की सामग्री

  • बादाम – 1 कप (भीगे हुए)
  • दूध – 1/4 कप
  • घी – 2 बड़े चम्मच
  • चीनी – 1/2 कप
  • इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
  • केसर – चुटकी भर
  • पिस्ता – सजावट के लिए

इसे भी पढ़ेंं: Parwal Mithai Recipe: परवल की मिठाई जो जीत लेगी सबका दिल, घर पर ही ऐसे करें तैयार

बादाम पेड़ा बनाने की विधि

  • बादाम पेड़ा बनाने के लिए पहले रात भर भीगे हुए बादाम को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें.
  • अब आप एक पैन में घी गर्म करके उसमें बादाम का पेस्ट डालें और इसे मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा रंग होने तक पकाएं.
  • फिर इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • चीनी पिघलने के बाद इसमें इलायची पाउडर और केसर डाल कर मिश्रण गाढ़ा होने तक पकाएं.  
  • अब गैस बंद करके इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर हथेली पर हल्‍का घी लगाकर इसे छोटे-छोटे पेड़ों का आकार दें.
  • हर पेड़े के ऊपर आप एक-एक पिस्ता का टुकड़ा रख कर उसे हल्के हाथों से दबाएं.
  • अब इन पेड़ों को आप फ्रिज में रख कर ठंडा करके फिर सभी लोगों सर्व कर सकते हैं.  

इसे भी पढ़ेंं: Khajur Burfi: मीठा खाने के हैं शौकीन, तो कुछ मिनटों में घर पर ही बना लें खजूर की बर्फी

इसे भी पढ़ेंं: Gulab Jamun Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी सॉफ्ट और टेस्टी गुलाब जामुन, नोट करें रेसिपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >