Baby Names: सभी के दिलों में अपनी जगह बना लेंगे आपकी बेटी के ये खूबसूरत और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो यह लिस्ट आपके लाफ़ी काम आने वाली है. आज हम आपकी बेटी के लिए प्यारे और खूबसूरत नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं.

By Saurabh Poddar | April 11, 2025 7:17 PM

Baby Names: बेटी के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक काफी जिम्मेदारियों से भरा काम है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपनी बच्ची के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी इस फूलों सी प्यारी बेटी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. आप नामों की इस लंबी सी लिस्ट से अपनी बेटी के लिए कोई सा भी एक प्यारा सा नाम चुन सकते हैं. ये नाम सुनने में सिर्फ खूबसूरत नहीं है बल्कि इन नामों के जो अर्थ हैं वे भी काफी ज्यादा लुभावने हैं. आपकी बेटी के इन नामों को जब भी कोई सुनेगा तो एक बार इनकी तारीफ जरूर करेगा. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.

आपकी बेटी के लिए कुछ प्यारे नाम

  • अनविका: इस नाम का अर्थ होता है शक्तिशाली और सम्पूर्ण.
  • नव्या: इस नाम का अर्थ होता है नया, युवा या फिर फ्रेश.
  • आद्रिका: इस नाम का अर्थ होता है मजबूत और अचल.
  • नित्या: इस नाम का अर्थ होता है शाश्वत और स्थिर.
  • ओजस्वी: इस नाम का अर्थ होता है उज्ज्वल या फिर दीप्तिमान.
  • तान्या: इस नाम का अर्थ होता है पारी रानी.
  • यश्वी: इस नाम का अर्थ होता है यश और महिमा.
  • अदिरा: इस नाम का अर्थ होता है मजबूत और शक्तिशाली.
  • ईश्वरी: इस नाम का अर्थ होता है देवी पार्वती.
  • हरिणी: इस नाम का अर्थ होता है हिरन.
  • लावण्या: इस नाम का अर्थ होता है अनुग्रह और सौंदर्य.
  • महिका: इस नाम का अर्थ होता है ओस की बूंदें.
  • ओविया: इस नाम का अर्थ होता है कला या फर सुंदर चित्रकारी.
  • रिद्धि: इस नाम का अर्थ होता है समृद्धि या फिर धन.
  • आहाना: इस नाम का अर्थ होता है अमर.
  • इहिता: इस नाम का अर्थ होता है देवी दुर्गा.

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम