Baby Names: दो अक्षर के स्टाइलिश बेबी नेम्स, अपने बच्चे के लिए जरूर चुनें

Baby Names: अगर आप अपने बेटे या बेटी के लिए छोटा, सुंदर और अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए दो अक्षर के नाम जरूर देखें. ये नाम मॉडर्न, यूनिक होने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी खास हैं.

By Priya Gupta | May 28, 2025 7:53 PM

Baby Names: हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और खास हो. लेकिन जब परिवार में बुजुर्ग मौजूद हों, तो नाम रखने का यह फैसला थोड़ा कठिन हो सकता है, क्योंकि बड़े-बुजुर्ग आमतौर पर बच्चे का नाम पारंपरिक और धार्मिक रखने में विश्वास रखते हैं. वे सोचते हैं कि बच्चे का नाम किसी देवी-देवता से जुड़ा हो, तो उस पर ईश्वर की विशेष कृपा बनी रहती है. ऐसे में अगर आप अपनी बेटी या बेटे के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दो अक्षर के बहुत खूबसूरत नाम बताए गए हैं, जो कि मॉडर्न होने के साथ-साथ यूनिक भी हैं और ये धार्मिक रूप में भी महत्व पूर्ण हैं.

दो अक्षर से जुड़े लड़कों के नाम

ध्रुव- यह नाम एक तारा से जुड़ा हुआ है. साथ ही इसका अर्थ शाश्वत होता है.
ऋषि- इस नाम का अर्थ एक ज्ञानी या संत होता है.
आदि- भगवान शिव से जुड़ा प्यारा नाम.
अर्थ- इस नाम का मतलब धन-संपत्ति से होता है.
कुंज- भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा एक प्यारा नाम.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी के लिए रखें ऐसा नाम जो सबका दिल जीत ले

यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम

दो अक्षर से जुड़े लड़कियों के नाम

आभा- इस नाम का अर्थ शोभा होता है.
चार्वी- इस नाम का अर्थ खूबसूरत होता है.
भूमि- इस नाम का अर्थ धरती होता है.
इति- इस नाम का अर्थ अंत होता है.
गार्गी- जो महिला बहुत प्रसिद्ध हो. साथ ही इस नाम का अर्थ पृथ्वी भी होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: एक ऐसा नाम जो छू जाए दिल को, अपने राजकुमार के लिए चुनें

यह भी पढ़ें- Baby Names: घर आई लक्ष्मी के लिए चुने धरती से प्रेरित ये शुभ नाम