Baby Names Inspired By Sacred Trees: पेड़ों के नाम पर रखें बच्चों का नाम, जो उन्हें देंगे यूनिक पहचान

Baby Names Inspired By Sacred Trees: अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो यूनिक होने के साथ-साथ गहरे अर्थ भी रखता हो, तो यह लिस्ट खास आपके लिए है. हमने तैयार की है यूनिक और ट्रेंडिंग बेबी नेम्स की एक बेहतरीन लिस्ट, जो भारत के पवित्र पेड़ों और प्रकृति से प्रेरित हैं.

By Sakshi Badal | August 30, 2025 6:33 PM

Baby Names Inspired By Sacred Trees: बच्चे के जन्म के बाद पहला ख्याल जो हमारे मन में आता है, वो है बच्चे का नामकरण करना. हर मां बाप अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम चुनना चाहते है जो सुंदर लगने के साथ गहर अर्थ भी देता हो. किसी भी माता पिता की पहली जिम्मेदारी होती है कि वो बच्चे को सही और अर्थपूर्ण नाम दे. कोई अपने नाम के पहले अक्षर से बच्चे का नामकरण करता है तो कई लोग भगवान के नामों से प्रेरित नाम चुनते हैं. सही नाम से ही सही पहचान मिलती है और वो जिंदगी भर आपके व्यक्तित्व से जुड़ा होता है. ऐसे में जरूरी है की आप अपने बच्चे के लिए बेहतर और सुंदर नाम चुनें. अगर आप नेचर लवर हैं और अपने बच्चे के लिए प्रकृति से जुड़े नाम की तलाश में है तो आज हम आपको बताएंगे पवित्र पेड़ों से प्रेरित नाम जो आपके बच्चे को अलग पहचान देगा. आइये जानते है धार्मिक पेड़ों से जुड़े कुछ ऐसे नाम जिन्हें सनातन धर्म में बेहद शुभ माना जाता है.

पेड़ों से प्रेरित लड़कों के नाम

  • अश्वत्थ – पीपल का पेड़
  • नीमेश – नीम से जुड़ा नाम
  • तरूण – वृक्ष / पेड़
  • कदंब – कदंब का पेड़
  • देवदार – देवदार का वृक्ष
  • शिरिष – कोमलता और नम्रता का प्रतीक
  • पल्लव – कोमल पत्तियाँ
  • वनराज – जंगल का राजा, पेड़
  • पलाश – उत्साह का प्रतीक
  • किशलय – नई कोंपल
Baby girl names inspired by sacred trees

यह भी पढ़ें: Baby Girl Names Starting With S: अपनी लाडली के लिए चुनें सुंदर प्यारे नाम, जो हैं सबसे खास

यह भी पढ़ें: Apple Kheer Recipe: मिनटों में घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी खीर, जानें आसान रेसिपी

पेड़ों से प्रेरित लड़कियों के नाम

  • कदंबरी – कदंब वृक्ष से जुड़ा
  • अश्विनी – अश्वत्थ/पीपल से संबंध
  • पारिजात – स्वर्गीय वृक्ष
  • नीमा – नीम से प्रेरित
  • मालती – फूलों और लताओं से जुड़ी
  • चंपा – चंपा का वृक्ष
  • कदंबिनी – कदंब वृक्ष की सुंदरता
  • तारिनी – पवित्र बेल
  • पल्लवी – नई पत्तियाँ
  • आम्रिका – आम के पेड़ से जुड़ा
  • केतकी – भक्ति और निष्ठा 

यह भी पढ़ें: Hindu God Names For Baby Boy: देवताओं से जुड़े ये नाम देंगे आपके बच्चे को खास पहचान

यह भी पढ़ें: Sindhi Dal Pakwan Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाइए ये खास डिश, हर कोई करेगा तारीफ

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: महापाप के समान है इन 5 लोगों का अपमान,नष्ट हो जाएंगे सारे पुण्य

यह भी पढ़ें: Karma Puja Mehendi Designs: मिनटों में हाथों को सजाए लेटेस्ट और यूनिक डिजाइनों से