Baby Names Inspired By Moon: नन्हे सितारों के लिए रखें सुंदरता से भरे नाम, देखें चांद से प्रेरित बेबी नेम्स की पूरी लिस्ट 

Baby Names Inspired By Moon: इस आर्टिकल में देखें अपने बेबी बॉय और गर्ल के लिए चांद से प्रेरित सुंदर और यूनिक नामों की लिस्ट.

By Priya Gupta | October 8, 2025 3:05 PM

Baby Names Inspired By Moon: हर किसी के जिंदगी में नाम बहुत मायने रखता है. जब भी घर में नन्हे फरिश्ते आते है, तो उनका नाम रखना हर माता-पिता के लिए एक सुनहरा मौका होता है. चांद की तरह शांति और चमक से भरे नाम हर बच्चे की जिंदगी में नई रोशनी लाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर आए नन्हे मेहमान के लिए ऐसा नाम रखना चाहते हैं जो सुनने में आकर्षक और दिल को भाने वाला हो, तो ये चांद से प्रेरित नाम आपके बच्चों के लिए बहुत सुंदर है. आइए देखें सुंदर बेबी बॉय और बेबी गर्ल के यूनिक नामों की लिस्ट. 

चांद से जुड़े लड़कों के नाम (Boys Names Inspired by Moon)

  • शशांक – इस नाम का अर्थ चांद जैसा शांत, निर्मल और सुंदर होता है. 
  • इंदु – ये नाम चांद जैसा उज्जवल और कोमल स्वभाव वालों से जुड़ा होता है. 
  • सुधांशु – इस नाम का मतलब अमृत के जैसा शीतल और रोशनी देने वाला होता है.
  • हिमांशु – इस नाम का अर्थ बर्फ या चांद की किरणों जितना शुद्ध और ठंडा होता है. 
  • राजनीश – ये नाम चांद के जैसा तेजस्वी से जुड़ा होता है.
  • निशांत – इस नाम का अर्थ नई सुबह या रात के अंत का प्रतीक होता है. 
  • सोमेश – ये नाम चांद के देवता समान होता है. ये नाम आपके बेटे में बहुत प्यारा लगेगा. 
  • सौम्य – इस नाम का अर्थ चांद जैसा खूबसूरत, कोमल और विनम्र स्वभाव वाला होता है. 
Boys names inspired by moon

यह भी पढ़ें- Hindu Baby Boy Names: आकर्षक और शुभ नामों का कलेक्शन, यहां से देखें अपने बेटे के लिए ‘प’ अक्षर के नाम 

यह भी पढ़ें- Hindu Baby Boy Names: ‘K’ अक्षर से शुरू होने वाले सुंदर और अर्थपूर्ण हिन्दू लड़कों के नाम यहां से चुनें 

चांद से जुड़ी लड़कियों के नाम (Girls Names Inspired by Moon)

  • चांदनी – चांद की तरह उज्जवल और मधुर रोशनी वाली.
  • सुधा – चांदनी और अमृत जैसी मधुर एवं शीतल. 
  • निशा – इस नाम का अर्थ रात जैसी शांत या रात में चमकता हुआ. 
  • सौम्या – इस नाम का अर्थ चांद जैसी शांत, कोमल और मधुर स्वभाव वाली लड़की होता है. 
  • हिमानी – इस नाम का मतलब बर्फ जैसी ठंडी और शीतल, चांद जैसी साफ होता है. 
  • मोहिनी – ये नाम आपकी बेबी गर्ल में बहुत आकर्षक लगेगा. इस नाम का मतलब, जो लड़की चांद जैसी आकर्षक और मनमोहक स्वभाव वाली हो. 
  • रजनी – इस नाम का अर्थ रात होता है. 
Girls names inspired by moon

यह भी पढ़ें- Baby Names: नेचर-टच के साथ बच्चों के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: नन्हे मेहमान के लिए सबसे यूनिक और सुंदर नामों की लिस्ट