Baby Names: बच्चे को दें संस्कृत भाषा से जुड़ा ये प्यारा नाम, हर नाम है बहुत ही यूनिक

Baby Names: अगर आप भी हाल ही में माता-पिता बने हैं या बनने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में संस्कृत भाषा से जुड़े कई नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि धार्मिक होने के साथ बहुत यूनिक भी हैं.

By Shashank Baranwal | February 16, 2025 7:32 PM

Baby Names: बदलते दौर में पेरेंट्स अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देने की चाहत रखते हैं, जो कि बहुत ही यूनिक हो. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में नामों की इतनी भरमार हो गई है कि उनमें से एक खास नाम को चुनना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में माता-पिता बने हैं या बनने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में संस्कृत भाषा से जुड़े कई नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि धार्मिक होने के साथ बहुत यूनिक भी हैं. आप इस लिस्ट में से कोई भी एक नाम अपने बेटे के लिए चुन सकती हैं. इन सभी नामों का अर्थ भी बहुत ही खास है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: ये रहे भगवान श्रीकृष्ण के बहुत ही मनमोहक नाम, अपने लाडले बेटे के लिए जरूर चुनें

यह भी पढ़ें- Baby Names: अपने नटखट बेटे को दें भगवान वेंकटेश्वर से जुड़ा ये प्यारा नाम, मतलब भी है बहुत खास

  • तारुष– इस नाम का अर्थ विजेता होता है.
  • प्रद्युत– जो प्रकाशित हो यानी कि जो चमकता हुआ दिखाई दे.
  • ओजस– इस नाम का अर्थ प्रतिभा होता है.
  • चित्राक्ष– जिसकी आंखें बहुत सुंदर होती हैं.
  • अधृत– भगवान विष्णु से जुड़ा एक बहुत ही प्यारा नाम. इसका अर्थ जो सम्मान के योग्य हो होता है.
  • मनन– इस नाम का अर्थ विचारमग्न होता है.
  • तवस्य– इस नाम का अर्थ ताकत होता है.
  • अव्यय– जो अविनाशी हो यानी भगवान विष्णु और भोलेनाथ.
  • ज्ञानव– जो ज्ञान से भरपूर होता है.
  • प्रज्ञान– जो बहुत बुद्धिमान होता है. 

यह भी पढ़ें- Baby Names: श्री हरि के नाम पर रखें अपने लाडले बेटे का नाम, बच्चे पर जंचेगा खूब