Baby Names: होली के खूबसूरत रंगों से प्रेरित यहां से चुनें अपनी बेटी के लिए एक नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Baby Names: अगर आपके घर पर बेटी का जन्म हुआ है तो ऐसे में आप इस लिस्ट में से उसके लिए होली के रंगों से प्रेरित एक नाम चुन सकते हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.

By Saurabh Poddar | March 5, 2025 5:01 PM

Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी इस प्यारी सी बेटी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम होली के खूबसूरत रंगों से प्रेरित हैं और इन नामों के जो अर्थ है वे भी बेहद ही मनमोहक हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही में इनके अर्थ भी जानते हैं.

आपकी बेटी के लिए होली के रंगों से प्रेरित नाम

  • रंगीता: इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरत और रंगों से भरी हुई.
  • राधिका: इस नाम का अर्थ होता है जो रंगों से जुड़ी हुई हो.
  • संगिनी: इस नाम का अर्थ होता है रंगों और खुशियों में साझेदारी.
  • ऐश: इस नाम का अर्थ होता है ग्रे रंग.
  • वर्णिका: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो रंगों की खूबसूरती को दिखाता हो.
  • हिरन्या: इस नाम का अर्थ होता है सोने सा चमकदार.
  • चित्रिका: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो रंगों से अपनी दुनिया को खूबसरत बनाती हो.
  • तारिका: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो रंगों से घिरी हुई रहती हो.
  • रुचिका: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो रंगों की खूबसूरती को पसंद करती हो.
  • किरणिका: इस नाम का अर्थ होता है जो रंगों की तरह हर दिशा में फैली हुई हो.

बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम