Baby Names: पॉपुलर होने के साथ ही काफी स्पेशल भी हैं आपकी बेटी के ये नाम, सुनने वालों के मुंह से जरूर निकलती है तारीफ

Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए एक पॉपुलर और स्पेशल नाम चुन सकते हैं. इन सभी नामों के अर्थ भी काफी मनमोहक हैं.

By Saurabh Poddar | April 21, 2025 5:37 PM

Baby Names: बेटी के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक काफी जिम्मेदारियों से भरा काम है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपनी बच्ची के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. यह नाम उसके साथ जीवनभर रहता है और साथ ही इस नाम से ही आपकी बेटी की पहचान भी बनती है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी बेटी के लिए नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम पॉपुलर तो हैं ही बल्कि इसके साथ ही काफी ज्यादा स्पेशल भी हैं. आपकी बेटी के इन नामों को जब भी कोई सुनेगा तो बिना तारीफ किये रह नहीं पाएगा. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.

आपकी बेटी के लिए कुछ पॉपुलर और स्पेशल नाम

  • अदिति: इस नाम का अर्थ होता है देवताओं की माता.
  • आर्या: इस नाम का अर्थ होता है आदरणीय और महान या फिर प्रार्थना की एक पंक्ति.
  • वामिका: यह नाम मां दुर्गा का ही एक नाम है.
  • मेहर: इस नाम का अर्थ होता है दया या फिर अनुग्रह.
  • आरवी: इस नाम का अर्थ होता है शांति.
  • जिया: इस नाम का अर्थ होता है चमक, प्रकाश या फिर धूप.
  • काशवी: इस नाम का अर्थ होता है चमकदार या फिर चमचम.
  • मिनी: इस नाम का अर्थ होता है छोटा.
  • वान्या: इस नाम का अर्थ होता है एक जंगली घास का मैदान.
  • सान्वी: यह नाम मां लक्ष्मी का ही एक नाम है.
  • इशानी: इस नाम का अर्थ होता है रेशम-कपास का पेड़ या फिर देवी दुर्गा का एक नाम.

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: सभी के दिलों में अपनी जगह बना लेंगे आपकी बेटी के ये खूबसूरत और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ