Baby Girls Names: अपनी प्यारी बिटिया रानी को दें ‘क’ अक्षर से नाम, जो दिल में उतर जाए
Baby Girls Names: हम आपके लिए लाए हैं 'क' अक्षर से शुरू होने वाले कुछ बेहद प्यारे और अनोखे नामों की लिस्ट, ताकि आप अपनी नन्हीं सी जान के लिए सबसे खूबसूरत नाम चुन सकें.
Baby Girls Names: जब घर में एक नन्ही परी का जन्म होता है, तो उसके साथ ही घर में ढेर सारी खुशियां भी चली आती हैं. उसकी पहली मुस्कान, उसकी मासूम सी आवाज, और उसकी छोटी-छोटी हरकतें सबके चेहरे पर अपने आप ही मुस्कान ले आती है. हर मां-बाप का सपना होता है कि वे अपनी बेटी को दुनिया की हर खुशी दें. इस खूबसूरत सफर की शुरुआत होती है एक प्यारे से नाम से. नाम सिर्फ एक शब्द नहीं होता, बल्कि वह पूरे जीवन भर साथ चलने वाली पहचान बनता है. नाम में मां-बाप का प्यार, आशीर्वाद और उम्मीदें छुपी होती हैं. इसलिए जब भी किसी बच्चे का नाम रखने की बारी आती है, तो हर कोई चाहता है कि वह नाम कुछ खास हो, ऐसा नाम जो सुनते ही दिल को छू जाए. अगर आपकी लाडली बेटी के नाम का पहला अक्षर ‘क’ रखा गया है, तो यह आपके लिए एक बेहद खास मौका है कि आप उसके लिए ऐसा नाम चुनें जो सुंदर भी हो, अर्थपूर्ण भी हो. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ‘क’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ बेहद प्यारे और अनोखे नामों की लिस्ट, ताकि आप अपनी नन्हीं सी जान के लिए सबसे खूबसूरत नाम चुन सकें.
‘क’ अक्षर से शुरू होने वाले खूबसूरत नाम
कायरा (Kaira) – शुद्ध, प्रिय, दोस्त
कियांवी (Kiyanvi) – सौम्यता और गहराई का प्रतीक
कृशिका (Krishika) – धरती से जुड़ी हुई
कियारा (Kiara) – रोशनी
कृतवी (Kritvi) – रचनात्मक
कश्वी (Kashvi) – प्रकाश
कव्या (Kavya) – सुंदर रचना
कृत्या (Kritya) – बुद्धिमान, कर्मशील
कीशा (Keisha) – खुशमिजाज
किआना (Kiana) – आकर्षक
किरवानी (Kirvani) – संगीत से जुड़ा और अनोखा
ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: प्यारी बेटी के लिए चुनें ‘A’ अक्षर से शुरू होने वाले सबसे खूबसूरत और अर्थपूर्ण नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें यूनिक और संस्कृत से जुड़े नाम, देखें लिस्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.