Attractive Mehndi Design: संक्रांति पर आप भी लगेंगी खास,जब हाथों पर रचाएगी ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

Attractive Mehndi Design : मकर संक्रांति 2026 पर अपने हाथों को दें एक नया और मॉडर्न लुक. देखें पतंग और सूर्य-मंडला जैसे यूनिक मेहंदी डिजाइन्स की लेटेस्ट फोटो और आसान ट्रिक्स.

By Shinki Singh | January 13, 2026 5:11 PM

Attractive Mehndi Design: मकर संक्रांति पर हर कोई खास और अलग दिखना चाहता है.इस खास मौके पर हाथों में सजी मेहंदी आपके पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना देती है.

Attractive mehndi design

चाहे आप पतंगों वाले थीम बेस्ड मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हों या फिर बारीक अरेबिक बेल यहां आपको मिलेंगे वो चुनिंदा डिजाइन्स जो आपकी हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

Attractive mehndi design

स्काई-हाई काइट बेल (Patang Wali Mehndi): यह 2026 का सबसे नया ट्रेंड है. इसमें हथेलियों पर बड़ी मेहंदी के बजाय उंगलियों पर छोटी-छोटी पतंगें बनाई जाती हैं. इन पतंगों की डोर कलाई पर बनी एक सुंदर चरखी से जुड़ी होती है.

Attractive mehndi design patang wali mehndi

सूर्य-मंडला आर्ट (Sun Mandala Design): मकर संक्रांति सूर्य देव का त्योहार है. इस डिजाइन में हथेली के बिल्कुल बीच में एक चमकदार सूरज बनाया जाता है जिसकी किरणों को बारीक लाइनों और डॉट्स से सजाया जाता है. यह देखने में बहुत ही रॉयल और अट्रैक्टिव लगता है.

Sun mandala design

मॉडर्न तिल-गुड़ डॉट्स (Minimalist Dot Work) :अगर आपको भारी मेहंदी पसंद नहीं है तो यह मिनिमलिस्ट डिजाइन आपके लिए है. इसमें बारीक फूलों के पैटर्न के साथ छोटे-छोटे डॉट्स का इस्तेमाल किया जाता है जो तिल का प्रतीक लगते हैं. यह डिजाइन दिखने में बहुत ही साफ-सुथरा और मॉडर्न होता है.

Minimalist dot work

ज्वेलरी स्टाइल संक्रांति ब्रेसलेट: कलाई पर एक सुंदर ब्रेसलेट या चूड़ी जैसा पैटर्न बनाया जाता है और हाथ के पीछे की तरफ उंगलियों से जुड़ती हुई एक बारीक चेन बनाई जाती है. इसमें बीच-बीच में छोटे पतंग के मोटिफ्स डाले जा सकते हैं.

ज्वेलरी स्टाइल संक्रांति ब्रेसलेट