Baby Girl Names: बिटिया का नाम रखना है खास? यहां देखें प्यारे और मॉडर्न बेबी गर्ल नेम्स की सबसे खूबसूरत लिस्ट

Baby Girl Names: अगर आप भी अपनी बेटी के लिए ऐसा ही कोई नाम ढूंढ रहे हैं, तो यहां दी गई खूबसूरत और ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट आपके लिए मददगार साबित होंगी.

By Shubhra Laxmi | August 7, 2025 10:33 AM

Baby Girl Names: बेटी के जन्म से घर में खुशियों की लहर दौड़ जाती है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी नन्ही परी का नाम ऐसा हो जो सुनने में प्यारा लगे और अर्थ में भी खास हो. नाम सिर्फ पहचान नहीं, बल्कि एक बच्चे के व्यक्तित्व का पहला परिचय होता है. इसीलिए नाम चुनते समय खास ध्यान देना जरूरी है. आजकल मॉडर्न लेकिन संस्कारी नामों का चलन बढ़ रहा है, जो परंपरा और ट्रेंड का सुंदर मेल होते हैं. अगर आप भी अपनी बेटी के लिए ऐसा ही कोई नाम ढूंढ रहे हैं, तो यहां दी गई खूबसूरत और ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट आपके लिए मददगार साबित होंगी.

Baby Girl Names

  • आव्या (Avya) – पवित्र और शक्तिशाली
  • अन्वी (Anvi) – देवी लक्ष्मी से जुड़ा हुआ नाम
  • मिश्का (Mishka) – भगवान का उपहार
  • कीरा (Keera) – सूर्य की किरण
  • अद्विका (Advika) – अद्वितीय, जिसका कोई दूसरा ना हो
  • सिया (Siya) – देवी सीता का एक नाम
  • वेदिका (Vedika) – ज्ञान का आधार
  • इरा (Ira) – ज्ञान की देवी, सरस्वती
  • ताश्वी (Tashvi) – हर्षित, प्रसन्न
  • नायरा (Nayra) – सुंदर आंखों वाली
  • त्विशा (Tvesha) – चमक, तेज
  • इनाया (Inaya) – दयालुता, कृपा
  • प्रिषा (Prisha) – ईश्वर का उपहार
  • श्रिया (Shriya) – समृद्धि, सौंदर्य
  • जन्वी (Janvi) – गंगा नदी
  • दिविशा (Divisha) – देवी, दिव्य
  • कव्या (Kavya) – कविता, कला
  • निमिषा (Nimisha) – एक क्षण
  • आर्या (Arya) – कुलीन, महान
  • लावण्या (Lavanya) – सुंदरता, आकर्षण

ये भी पढ़ें: Baby Boy Names: बेटे का नाम रखना है खास? यहां देखें ट्रेंडिंग और मॉडर्न नामों की लिस्ट

ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: बेटी के लिए रखें ऐसा नाम जो हो ट्रेंड में और दिल से जुड़ा, देखें बेस्ट लिस्ट

ये भी पढ़ें: Baby Boy Names: अपने बेटे के लिए रखें ये दमदार और खास नाम, हर कोई पूछेगा मतलब

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.