Mistakes that Cause Pimple Marks: चेहरे पर एक छोटा-सा पिंपल निकलते ही हम सबसे पहले उसे छिपाने या तुरंत खत्म करने की कोशिश करने लगते हैं. लेकिन जल्दबाजी में की गई यही गलतियां आगे चलकर चेहरे पर काले दाग, गड्ढे और निशान छोड़ जाती हैं.
पिंपल कोई एक दिन की समस्या नहीं है, बल्कि यह हार्मोनल बदलाव, गलत खानपान, स्ट्रेस और स्किन केयर की लापरवाही का नतीजा होता है. अगर पिंपल आने के समय कुछ आम गलतियों से बचा जाए, तो दाग पड़ने से रोका जा सकता है. आइए जानते हैं वे कौन-सी गलतियां हैं जो पिंपल के निशान छोड़ जाती हैं.
पिंपल होने पर की जाने वाली बड़ी गलतियां (Mistakes that Cause Pimple Marks)
1. पिंपल को दबाना या फोड़ने की कोशिश करना
सबसे बड़ी गलती है पिंपल को उंगलियों से दबाना. इससे इंफेक्शन गहराई तक चला जाता है और स्किन डैमेज होकर दाग छोड़ देती है.
2. बार-बार चेहरे को या पिम्पल को छूने की कोशिश करना
गंदे हाथों से बार-बार चेहरे को छूने से बैक्टीरिया फैलते हैं, जिससे पिंपल और बढ़ जाता है.
3. जरूरत से ज्यादा फेसवॉश करना
दिन में बार-बार चेहरा धोने से स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे स्किन और ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करती है और पिंपल बढ़ते हैं.
4. पिम्पल पर हैवी मेकअप लगाना
पिंपल छिपाने के लिए मोटा मेकअप लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं और दाग पड़ने की संभावना बढ़ जाती है.
5. घरेलू नुस्खे बिना सोचे-समझे आज़माने लगना
नींबू, टूथपेस्ट या तेज केमिकल वाली चीजें सीधे पिंपल पर लगाने से जलन और पिग्मेंटेशन हो सकता है.
6. सनस्क्रीन न लगाना
पिंपल के बाद धूप में निकलने से दाग और गहरे हो जाते हैं. सनस्क्रीन न लगाना एक बड़ी गलती है.
7. स्किन को मॉइस्चराइज न करना
लोग सोचते हैं कि पिंपल में मॉइस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए, जबकि हल्का जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर बहुत जरूरी होता है.
पिंपल से ज्यादा नुकसान उसकी गलत देखभाल करती है. अगर समय रहते इन गलतियों से बचा जाए और स्किन को सही ट्रीटमेंट दिया जाए, तो न सिर्फ पिंपल जल्दी ठीक होते हैं बल्कि दाग-धब्बों से भी बचाव होता है.
यह भी पढ़ें: Dark Circles Removal Tips: डार्क सर्कल्स हटाने हैं? आंखों के नीचे काले घेरों के लिए बादाम तेल है असरदार घरेलू उपाय
यह भी पढ़ें: Vitamin C Brightening Natural Face Serum: नाइट स्किनकेयर के लिए बेस्ट नेचुरल सीरम, दाग-धब्बों से मिलेगी राहत
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
