Christmas Balls Decoration Ideas: क्रिसमस बॉल्स से अपने घर की खूबसूरती में लगाएं चार चांद

Christmas Balls Decoration Ideas: क्रिसमस के मौके पर आप भी अपने घर को सजाने की तैयारियों में जुट गए होंगे. इसके लिए आप सजावटी सामानों की लिस्ट भी बना रहे होंगे. इस लिस्ट में आप क्रिसमस बॉल्स को जरूर शामिल करें. इससे घर की रौनक और बढ़ेगी.  

By Rani Thakur | December 15, 2025 12:31 PM

Christmas Balls Decoration Ideas: क्रिसमस का त्योहार अब नजदीक आ चुका है. इस विशेष मौके पर लोग मुख्य रूप से घर व ऑफिस को सजाने की तैयारियां शुरू करते हैं. क्रिसमस के त्योहार पर भी दिवाली का तरह हर तरफ रोशनी ही रोशनी दिखाई देती है. इस खास मौके पर लोग तरह-तरह की लाइटों के अलावा विभिन्न सजावटी सामानों से घरों को सजाते हैं. इसमें एक क्रिसमस बॉल भी शामिल है.इस बॉल से घर सजाने के लिए आप उन्हें क्रिसमस पेड़ पर टांगने के अलावा, माला बनाकर उन्हें दरवाजों और खिड़कियों पर लगा सकते हैं. अलग-अलग रंगों के चमकीले बॉल आपके घर की शोभा में चार चांद लगाएंगे.

क्रिसमस बॉल्स से ऐसे सजाएं घर

हैंगिंग करके सजाएं

घर की खिड़कियों को भी आप इस बॉल्स से खूबसूरत लुक दे सकते हैं. इस क्रिसमस बॉल्स को आप रिबन या धागे से बांधकर खिड़कियों से लटका सकते हैं. इसे ऐसे लटकाएं ताकि वह घर के बाहर से भी दिखे तो वो बहुत खूबसूरत लगता है.

दीवार और दरवाजे पर लटकाएं

घर की दीवार और दरवाजे को सजाने के लिए आप बॉल्स को एक साथ धागे में पिरोकर माला बनाएं और फिर इसे दरवाजे, खिड़की या दीवारों पर लगा दें. इन बॉल्स को आप कार्डबोर्ड या फ्रेम पर चिपकाकर एक खूबसूरत पैटर्न तैयार करें और फिर उसे टांग दें.

क्रिसमस ट्री पर लगाएं

क्रिसमस ट्री को आप रंग बिरंगे बॉल्स से सजा सकते हैं. इस ट्री पर आप बड़े और छोटे बॉल्स को मिलाकर खूबसूरत ढंग से लगा सकते हैं.

टेबल को डेकोरेट करें

आप किसी कांच के जार या बास्केट में रंगीन बॉल्स को भर लें. साथ ही इसे पाइन कोन और नकली बर्फ डालकर सुंदर से सजा सकते हैं.

गमलों को सजाएं

घर के बाहर लगे गमलों को आप छोटी-बड़ी रंगीन बॉल्स से सजाकर खास लुक दे सकते हैं.

खुद बनाएं बॉल्स

घर को सजाने के लिए खुद से बॉल बनाएं. इसके लिए आप गुब्बारे फुलाकर उस पर ग्लू (फेविकोल) लगाकर सुतली लपेटें. सूख जाने के बाद गुब्बारा फोड़ दें और आपका बॉल तैयार हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Christmas Home Decor Ideas: सेलिब्रेशन का मजा दोगुना करना है तो क्रिसमस पर घर को ऐसे करें डेकोरेट