Ankita Lokhande Partywear Saree Look: पार्टी में चाहिए परफेक्ट साड़ी लुक? अंकिता लोखंडे से लें इंस्पिरेशन

Ankita Lokhande Partywear Saree Look: रेड एम्ब्रॉयडरी, ब्लैक शिमरी और गोल्डन नेट साड़ियों में अंकिता का स्टाइल बेहद ग्लैमरस और एलिगेंट है.

By Pratishtha Pawar | March 25, 2025 2:32 PM

Ankita Lokhande Partywear Saree Look: अंकिता लोखंडे, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं, अक्सर ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट्स में नजर आती हैं. हाल ही में अंकिता ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह खूबसूरत पार्टीवियर साड़ी में नजर आ रही हैं. उनकी यह साड़ी लुक पार्टी या किसी खास मौके के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गई है.

Ankita lokhande partywear saree look: पार्टी में चाहिए परफेक्ट साड़ी लुक? अंकिता लोखंडे से लें इंस्पिरेशन

1. रेड हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी में क्लासिक लुक

अंकिता ने एक इवेंट में रेड हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी, जो गोल्डन बॉर्डर और जरी वर्क से सजी हुई थी. इस साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज कैरी किया, जिससे उनका लुक और भी शाही नजर आया. रेड साड़ी का यह लुक न सिर्फ पार्टी बल्कि वेडिंग फंक्शन के लिए भी बेस्ट चॉइस हो सकता है.

2. ब्लैक शिमरी साड़ी में ग्लैमरस अवतार

अंकिता लोखंडे का ब्लैक शिमरी साड़ी लुक हर पार्टी लुक के लिए आइडियल है. उन्होंने इसे डीप नेक ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी के साथ पेयर किया, जिससे उनका लुक और भी एलिगेंट लग रहा था. अगर आप नाइट पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अंकिता का यह लुक ट्राई कर सकती हैं.

Ankita Lokhande in Designer Saree

3. फ्लोरल प्रिंट साड़ी में एलिगेंट लुक

फ्लोरल प्रिंट्स का ट्रेंड हमेशा इन रहता है और अंकिता ने एक लाइट पेस्टल शेड की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी और वेवी हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया, जिससे उनका लुक बेहद ग्रेसफुल लग रहा था.

 4. गोल्डन नेट साड़ी में रॉयल अंदाज

अंकिता का गोल्डन नेट साड़ी लुक किसी भी वेडिंग फंक्शन या ग्रैंड पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस साड़ी में हल्का सा शिमर इफेक्ट था, जिसे अंकिता ने डीप कट ब्लाउज और स्टेटमेंट चोकर के साथ पेयर किया. इस लुक ने उन्हें रॉयल और ग्लैमरस दोनों का कॉम्बिनेशन दिया.

5. सिल्क कांजीवरम साड़ी में ट्रेडिशनल टच

अंकिता का ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी लुक भी फैंस को बेहद पसंद आया. उन्होंने इसे टेंपल ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया, जो किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

 कैसे पाएं अंकिता लोखंडे जैसा परफेक्ट साड़ी लुक?

  • ब्लाउज का सही चयन करें: डीप नेक या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ग्लैमरस लुक पाएं.
  • ज्वेलरी का ध्यान रखें: ट्रेडिशनल साड़ी के साथ टेंपल ज्वेलरी और पार्टीवियर साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी परफेक्ट लगेगी.
  • हेयरस्टाइल पर फोकस करें: वेवी हेयर, बन या स्लीक हेयरस्टाइल लुक को कंप्लीट करते हैं.

अगर आप किसी पार्टी में स्टाइलिश और एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो अंकिता लोखंडे के इन पार्टीवियर साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लें. उनकी साड़ी स्टाइल आपको हर मौके पर सबसे अलग और आकर्षक बनाएगी.

Also Read: Ananya Pandey Red Saree Look: स्लिम फिगर पर ट्राई करें अनन्या पांडे के ये लेटेस्ट रेड साड़ी डिजाइन

Also Read: Rakul Preet Saree Look: ट्रेडिशनल से लेकर ग्लैमरस तक, देखें रकुल प्रीत के 4 खूबसूरत साड़ी लुक्स

Also Read: 6 Trending White Partywear Saree: श्रद्धा कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, ये पार्टीवियर साड़ी आपको देंगी एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक