Akshaya Tritiya Styling Tips: अक्षय तृतीया पर नई नवेली बहू इस तरह हो तैयार – अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स

Akshaya Tritiya Styling Tips: अक्षय तृतीया पर नई नवेली बहू इस तरह हो तैयार, जानिए साड़ी, गहनों और मेकअप के बेस्ट स्टाइलिंग टिप्स.

By Pratishtha Pawar | April 28, 2025 11:20 AM

Akshaya Tritiya Styling Tips: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) का पर्व न केवल धार्मिक रूप से शुभ माना जाता है, बल्कि यह नई नवेली बहुओं के लिए खास मौका होता है अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका दिल जीतने का। पहली अक्षय तृतीया पर सजे-धजे नजर आना, घर-परिवार में सबकी तारीफ पाना और पूजा में खास नजर आना, किस बहू को अच्छा नहीं लगेगा? ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि तैयारियों में कोई कमी ना रह जाए। आइए जानते हैं कैसे एक नई दुल्हन इस दिन को बना सकती है यादगार अपने खास लुक के साथ.

Akshaya Tritiya Outfit Ideas for Newlyweds: साड़ी का चुनाव हो ट्रेडिशनल लेकिन ट्रेंडी टच के साथ

Akshaya tritiya styling tips

नई बहू के रूप में पारंपरिक बनारसी या कांजीवरम साड़ी पहनना तो परंपरा है, लेकिन यदि कुछ हल्का और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो ऑर्गेन्जा या लाइट वेट सिल्क साड़ी बेहतरीन विकल्प हो सकते है. इन दिनों पेस्टल शेड्स काफी ट्रेंड में हैं जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक या स्काई ब्लू. पूजा में पहनने के लिए गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी रॉयल फील देती है. आप पल्लू को स्टाइलिश तरीके से फ्रंट में पिन कर सकती हैं जिससे लुक और भी ग्रेसफुल लगेगा.

Jewellery for Akshaya Tritiya look | ज्वेलरी से बढ़ाएं रॉयल टच

Jewellery for akshaya tritiya look

अक्षय तृतीया जैसे पावन अवसर पर गहनों का खास महत्व होता है. नई दुल्हन के रूप में माथा पट्टी और मांगटीका लगाकर आप ट्रेडिशनल लुक को और निखार सकती हैं. चोकर सेट के साथ लंबी चैन का कॉम्बिनेशन आपको एक रॉयल और कंप्लीट लुक देगा. वहीं हाथों में कांच की चूड़ियों के साथ हल्के गोल्डन कड़े भी बहुत खूबसूरत लगते हैं. ये सारी ज्वेलरी आपके लुक को भरा-पूरा और पावन बनाएगी.

Also Read: Traditional Sarees for Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 पर पहनें ये पारंपरिक साड़ियां

फेस्टिव हेयरस्टाइल फॉर न्यू ब्राइड

साड़ी और गहनों के बाद जो चीज लुक को पूरा बनाती है, वह है हेयरस्टाइल. आप लो बन बना सकती हैं जिसमें मोगरे या गुलाब के फूलों का गजरा लगाया जाए. इससे एकदम ब्राइडल टच मिलेगा. वहीं अगर आप खुले बाल पसंद करती हैं तो हल्के कर्ल्स के साथ साइड पफ बना सकती हैं. यह लुक आपको सिंपल लेकिन बेहद एलिगेंट दिखाएगा.

Simple Festive Makeup for Indian Brides: मेकअप में हो सादगी और ग्लो

Makeup tips for newly wed

नई नवेली दुल्हन के लिए हैवी मेकअप की जगह सॉफ्ट और ग्लोइंग मेकअप पर फोकस करना बेहतर रहेगा. गोल्डन शेड की आईशैडो, हल्की लाइनर, न्यूड पिंक लिप्स और थोड़ी सी ब्लश और हाईलाइटर आपके चेहरे को ब्राइट और फ्रेश लुक देंगे. सबसे जरूरी बात, बिंदी लगाना न भूलें. ये छोटी सी चीज लुक में बड़ा बदलाव ला सकती है और आपको पूरा ट्रेडिशनल फील देती है.

Also Read: Toe Rings Designs: ऑफिस वर्किंग वुमन देखें यूनिक बिछिया के डिजाइन्स

सिंदूर और मुस्कान से करें लुक कम्प्लीट

Akshaya tritiya

आखिर में, जो चीज आपके पूरे लुक को संपूर्ण बनाती है, वह है मांग में सिंदूर की हल्की सी रेखा और आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान. अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसर पर यह छोटा सा सिंबल आपको पूजा में विशेष बना देगा और सबका ध्यान अपनी ओर खींचेगा.


Akshaya Tritiya 2025 पर नई बहू के लिए तैयार होना सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक खूबसूरत एहसास होता है. जब आप सही साड़ी, गहनों, हेयरस्टाइल और मेकअप के साथ तैयार होती हैं, तो हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता. तो इस बार, ट्रेडिशन को स्टाइल के साथ मिलाएं और बन जाएं इस खास दिन की सबसे खूबसूरत बहू.

Also Read: 7 Latest Bun Hairstyle for Saree Look: 7 लेटेस्ट बन हेयरस्टाइल जो आपके साड़ी लुक को देंगे परफेक्ट टच

Also Read: Mahashivratri Outfit Ideas: महाशिवरात्रि पर पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, पूजा में लगेंगी बेहद खूबसूरत!