Akshaya Tritiya Rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन

Akshaya Tritiya Rangoli: अक्षय तृतीया पर रंगोली बनाना बहुत शुभ माना जाता हैं. ऐसे में आज हम इस लेख में बहुत शानदार रंगोली डिजाइन आइडिया लेकर आए हैं. चलिए देखते है बेस्ट रंगोली डिजाइन.

By Priya Gupta | April 20, 2025 2:10 PM

Akshaya Tritiya Rangoli: इस साल 30 अप्रैल दिन बुधवार को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत शुभ दिन कहा जाता है. माना जाता है कि इस दिन किए गए काम से धन की प्राप्ति होती हैं. इस दिन सभी लोग दान-पुण्य, पूजा-पाठ और भी कई शुभ कार्य करते हैं. इसके अलावा, इस दिन सभी लोग अपने घर को बहुत साफ-सुथरा कर सुंदर तरीके से सजाते हैं. ऐसे में इस अक्षय तृतीया पर घरों में आप भी अपने घरों को खास रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. 

अक्षय तृतीया थीम रंगोली डिजाइन 

Akshaya tritiya rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन 9

अक्षय तृतीया का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन घर को सजाने के लिए अक्षय तृतीया थीम रंगोली बनाना सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश करता है. 

स्वास्तिक रंगोली डिजाइन 

Akshaya tritiya rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन 10

स्वास्तिक को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में इस अक्षय तृतीया पर आप अपने घर पर ये रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. 

शुभ-लाभ रंगोली डिजाइन 

Akshaya tritiya rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन 11

इस रंगोली को बनाने के लिए सबसे पहले एक सुंदर कलश की आकृति बनाएं जिसमें आम के पत्ते हों. इसके साथ एक बड़े “शुभ” और “लाभ” लिखें, जो समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. 

लक्ष्मी चरण रंगोली डिजाइन 

Akshaya tritiya rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन 12

घर के मुख्य द्वार की ओर जाते हुए देवी लक्ष्मी के पावन चरण की  रंगोली बना सकते हैं. इसमें आप हल्के फूलों का डिजाइन भी दे सकते हैं, जिससे एक पवित्र वातावरण बना रहे. 

कमल फूल रंगोली डिजाइन 

Akshaya tritiya rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन 13

कमल का फूल देवी लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है, जो धन और समृद्धि की देवी हैं. रंगोली में कमल का चित्रण घर में सकारात्मक का संकेत माना जाता है. ये यह रंगोली डिजाइन सौंदर्य के साथ-साथ आध्यात्मिकता को भी दर्शाता है. 

Akshaya tritiya rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन 14

फूलों से सजी रंगोली डिजाइन 

Akshaya tritiya rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन 15

फूलों वाली रंगोली बहुत सुंदर और आकर्षक दिखती हैं. जो आप अपने घर में इस अक्षय तृतीया पर बना सकते हैं. 

Akshaya tritiya rangoli: धन और बरकत के लिए अक्षय तृतीया पर घर में बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन 16