Home Facial Guide: पार्लर नहीं, घर पर ही 5 स्टेप्स में पाएं गोरी और निखरी त्वचा! बिना पैसे खर्च किये चेहरे को बनाएं खूबसूरत
Home Facial Guide: अगर आप बिना पार्लर जाए एक गोरी और निखरी त्वचा पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको 5 स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बिना पैसे खर्च किये खूबसूरत और निखरी हुई त्वचा पा सकते हैं.
Home Facial Guide: हर लड़की की यह चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत, ग्लोइंग और निखरी हुई रहे. अक्सर इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए वह पार्लर जाकर महंगे फेशियल्स कराती है और मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है. महंगे फेशियल्स और प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन खूबसूरत और ग्लोइंग तो बनती है लेकिन इनमें पैसे काफी खर्च हो जाते हैं. आज की यह आर्टिकल उन सभी लड़कियों के लिए है जो बिना पैसे खर्च किये भी एक ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा की चाहत रखते हैं. आज हम आपको 5 स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें घर पर फॉलो करके आप अपनी स्किन को साफ, सॉफ्ट और निखरी हुई बना सकते हैं. तो चलिए इन स्टेप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.
सबसे पहले क्लींजिंग
अगर आप एक फ्लॉलेस त्वचा की चाहत रखते हैं तो आपको सबसे पहले अपने चेहरे की अच्छे से सफाई करनी चाहिए. चेहरे की सफाई करने के लिए एक कटोरे में कच्चा दूध ले लें और कॉटन की मदद से चेहरे पर हल्के से रगड़ें. जब आप ऐसा करते हैं तो स्किन पर मौजूद डेड सेल्स सॉफ्ट हो जाते हैं और आसानी से साफ हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: DIY Face Pack: बिना एक पैसा खर्च किये पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन, पपीते के छिलके से घर पर ही बनाएं ये मैजिकल फेस पैक
इसके बाद करें स्क्रब
पहले स्टेप को अच्छे से फॉलो करने के बाद आपको अपने चेहरे को अच्छे से स्क्रब करना है. स्क्रब करने के लिए आप नींबू के छिलके और दलिये का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस होममेड स्क्रब को तैयार करने के लिए आपको नींबू के छिलके का पाउडर बना लेना है और इसमें एक चम्मच दलिया और गुलाबजल मिला देना है. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेना है. जब यह तैयार हो जाए तो हल्के हाथों से इसे अपने चेहरे पर लगाकर पूरे चेहरे की अच्छे से मसाज करनी है. करीबन 3 मिनट चेहरे को अच्छे से रगड़ने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स हटते है और स्किन स्मूद और सॉफ्ट भी बनती है.
अब करें ब्लीच
स्क्रब करने के बाद काफी जरूरी हो जाता है कि आप अपने चेहरे को ब्लीच भी जरूर करें. ब्लीच करने का सबसे आसान तरीका है शहद का इस्तेमाल करना. सबसे पहले शहद को एक कटोरे में निकाल लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. जब आप इस स्टेप को फॉलो करते हैं तो आपकी स्किन टोन हल्का हो जाता है और चेहरे पर एक निखार भी आता है.
स्टीम लेना भी फायदेमंद
आपकी स्किन के लिए स्टीम लेना काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. स्टीम लेने से आपकी स्किन के पोर्स खुलते हैं और साथ ही ये हाइड्रेटेड भी बनती है. स्टीम लेने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी को उबाल लेना है और उसमें दो से तीन बूंद गुलाबजल डाल देना है. इससे निकलने वाले भाप को अपको अपने चेहरे पर 5 मिनट तक लेना है.
लास्ट स्टेप सबसे जरूरी
अगर आप घर पर ही फेशियल जैसा ग्लो पाना चाहते हैं तो आपको इस स्टेप को नजरअंदाज नहीं करना है. इस स्टेप में को पूरा करने के लिए आपको एक पके हुए टमाटर, एक खीरा और एक चम्मच शहद लेकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है. अब आपको इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख देना है और फिर निकालकर अपने चेहरे पर लगा लेना है. 10 से 15 मिनट बाद आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी स्किन नेचुरल तरीके से फ्रेश बन जाती है.
