World Brain Tumor Day 2023: आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे, जानें कैसे करें इसकी पहचान

World Brain Tumor Day 2023: आज 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. एक्सपर्ट बताते हैं कि समय रहते यदि उन संकेतों को पहचान लिया जाए, तो ब्रेन ट्यूमर का निदान करने में आसानी होती है. ब्रेन ट्यूमर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है.

By Shaurya Punj | June 8, 2023 6:39 AM

World Brain Tumor Day 2023:  प्रत्येक वर्ष 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जाता है. ब्रेन ट्यूमर के बारे में विश्व स्तर पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि समय रहते यदि उन संकेतों को पहचान लिया जाए, तो ब्रेन ट्यूमर का निदान करने में आसानी होती है. ब्रेन ट्यूमर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है.

क्या है ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor)

ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में या उसके पास कोशिकाओं की वृद्धि है. ब्रेन ट्यूमर ब्रेन टिश्यू में हो सकता है. यह ब्रेन टिश्यू के पास भी हो सकता है. आस-पास के स्थानों में नर्व, पिट्यूटरी ग्लैंड, पीनियल ग्लैंड और ब्रेन की सतह को ढकने वाली झिल्लियों में भी हो सकता है.

World Brain Tumor Day 2023:  वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे थीम

इस वर्ष की थीम (World Brain Tumor Day 2023 Theme) बेहतर सुरक्षा देकर ट्यूमर से छुटकारा पाया जा सकता है (What is Better Safe Than Tumour) .

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
ब्रेन ट्यूमर के सिर दर्द, व्यक्तित्व में परिवर्तन, नजरों की समस्या, याददाश्त कमजोर होना, मूड में बहुत जल्दी जल्दी परिवर्तन होना, शरीर के एक तरफ झुनझुनी या जकड़न, संतुलन का न होना, जी मिचलाना, थकान, चिंता या अवसाद, संवाद करने में कठिनाई, भ्रमित या विचलित महसूस करना आदि लक्षण हैं.

ऐसे करें बचाव

  • प्रतिदिन व्यायाम और योग करें.

  • भरपूर नींद के साथ वजन का ध्यान रखें.

  • तंबूाक और शराब का सेवन नहीं करें.

Next Article

Exit mobile version