लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम मिले दैनिक कोरोना संक्रमित, वैक्सीनेशन के लिए जानें कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Corona epidemic, Corona vaccine, Co-Win : नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है. इसके लिए को-विन डिजिटल प्लेटफॉम, आरोग्य सेतु और उमंग मोबाइल ऐप के जरिये भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, देश में दैनिक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम रही. जबकि, करीब तीन लाख 90 हजार लोग संक्रमण से निजात पाकर स्वस्थ हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 4:49 PM

नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है. इसके लिए को-विन डिजिटल प्लेटफॉम, आरोग्य सेतु और उमंग मोबाइल ऐप के जरिये भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, देश में दैनिक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम रही. जबकि, करीब तीन लाख 90 हजार लोग संक्रमण से निजात पाकर स्वस्थ हुए हैं.

देश में अब तक 18.58 करोड़ लोगों को दी गयी वैक्सीन की खुराक

भारत में अब तक कुल 18.58 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. देश भर में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में अब तक के सबसे अधिक 20 लाख टेस्ट किये गये, जो एक वैश्विक रिकॉर्ड है. देश में दैनिक सकारात्मकता दर घट कर 13.31 फीसदी हो गयी है. जबकि, भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या घट कर 32,26,719 हो गयी है. देश के कुल आठ राज्यों में कुल सक्रिय मामलों के 69.02 फीसदी संक्रमित हैं. आज लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम दैनिक नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये. पिछले 24 घंटों में कुल 2,67,334 नये मामले दर्ज किये गये. पिछले 24 घंटों में दस राज्यों में नये मामलों की 74.46 फीसदी रही. साथ ही पिछले 24 घंटों में कुल 3,89,851 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

वैक्सीनेशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

को-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के लिए (cowin.gov.in) को ओपन करें. इसके अलावा आरोग्य सेतु और उमंग ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. को-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को भर कर वेरिफाई करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन मेंबर के ब्लू बॉक्स पर क्लिक करें, अब आपका अकाउंट बन जायेगा.

अकाउंट बनने के बाद आप अपना नाम, लिंग, आयु् और पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि अन्य कोई फोटो पहचान पत्र का वही विवरण भरें, जिसे लेकर आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जायेंगे. इसके बाद ब्लू बॉक्स पर क्लिक करें. अब आप अपना अकाउंट डिटेल्स पेज पर देख सकते हैं. साथ ही को-विन ऐप पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर आ जायेगी.

एक मोबाइल नंबर पर अधिकतम चार सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. घर के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन कराना है, तो एड मेंबर के बॉक्स पर क्लिक करके परिवार के तीन अन्य सदस्यों का रजिस्ट्रेशन भी आप कर सकते हैं. इसके बाद नजदीक के अस्पताल, वैक्सीनेशन सेंटर के लिए स्लॉट बुक करना है. इसके लिए अपने अकाउंट के दायीं ओर शेड्यूल के सफेद रंग के बॉक्स पर क्लिक करें. अब पेज पर वैक्सीन के डोज का ऑप्शन दिखेगा. अब आपको नजदीक के अस्पताल या वैक्सीनेशन सेंटर के स्थान का पिन कोड डाल कर या सर्च बाय डिस्ट्रिक्ट के जरिये खोज सकते हैं.

पिन कोड या जिले के ऑप्शन को भरते ही आयु समूह का ब्योरा दिखेगा. साथ ही वैक्सीन के विकल्प कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक-वी भी दिखेंगे. इसके अलावा पेड और फ्री का भी ऑप्शन दिखेगा. अपनी आयु वर्ग के अनुसार सफेद बॉक्स को क्लिक करें. वहीं, अगर निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेना चाहते हैं, तो पेड और सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेना चाहते हैं, तो फ्री का ऑप्शन चुनें और सर्च के सफेद बॉक्स को क्लिक करें.

अब आपकी स्क्रीन पर अस्पतालों के नाम, किस तारीख को किस आयु वर्ग के कौन-सी वैक्सीन के कितने स्लॉट उपलब्ध हैं, सारी जानकारी आप देख सकते हैं. यदि स्लॉट फुल होंगे, तो बॉक्स लाल रंग के नजर आयेंगे. अगर स्लॉट रिक्त होगा, तो बॉक्स हरे रंगा का नजर आयेगा. अपना स्लॉट बुक करने के लिए हरे रंग के बॉक्स को क्लिक करें.

अब आपकी स्क्रीन पर अप्वाइंटमेंट कन्फर्मेशन का ऑप्शन सामने आ जायेगा. आप अपनी सुविधा के अनुसार समय का ऑप्शन चुन लें. उसके बाद सिक्यूरिटी कोड को बगल के बॉक्स में लिख कर कन्फर्म के ब्लू बॉक्स को क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपके मनचाहे अस्पताल या वैक्सीनेशन सेंटर पर आपकी बुकिंग कन्फर्म हो गयी है. इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये भी मिल जायेगी. यदि आप समय पर वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो आप लॉग इन कर अपने स्लॉट के समय को री-शेड्यूल भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version