गाजीपुर से शिलांग ले जाई जाएगी सोनम, ट्रांजिट रिमांड की तैयारी पूरी

Raja Raghuvanhi Murder Case: गाजीपुर पुलिस फिलहाल जांच से दूरी बनाए हुए है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाजीपुर पुलिस को मुख्यालय से किसी प्रकार की पूछताछ या जांच के निर्देश नहीं मिले हैं.

By Shashank Baranwal | June 9, 2025 1:09 PM

Raja Raghuvanhi Murder Case: मेघालय में पति की हत्या के बाद लापता हुई इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी की गाजीपुर में बरामदगी से सनसनी फैल गई है. हत्या की साजिश रचने की आरोपी सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए शिलांग पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है.

वाराणसी एयरपोर्ट से जाएगी गाजीपुर

सूत्रों के मुताबिक, शिलांग पुलिस टीम फ्लाइट से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगी और वहां से सड़क मार्ग से गाजीपुर पहुंचेगी. अगर टीम आज शाम 5 बजे तक गाजीपुर पहुंचती है, तो सोनम को उसी दिन ट्रांजिट रिमांड पर भेजा जा सकता है. देर होने की स्थिति में रिमांड की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की जाएगी, जिसके बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ‘रात 1 बजे रोती हुई आई सोनम, कहा- घर पर कॉल करना है…’ ढाबा पर काम करने वाले साहिल ने बताया, देखें वीडियो

पूछताछ का जिम्मा शिलांग पुलिस के पास

इस मामले में गाजीपुर पुलिस फिलहाल जांच से दूरी बनाए हुए है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाजीपुर पुलिस को मुख्यालय से किसी प्रकार की पूछताछ या जांच के निर्देश नहीं मिले हैं. मामले की जांच पूरी तरह शिलांग पुलिस के जिम्मे है.

भ्रमित करने की संभावना

उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अगर गाजीपुर पुलिस पूछताछ करती है, तो आरोपी सोनम संभावित सवालों के जवाब पहले से तैयार कर सकती है, जिससे वह शिलांग पुलिस को भ्रमित कर सकती है. इसी कारण यूपी पुलिस ने पूछताछ से खुद को अलग रखा है. इस बीच मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है.