औषधीय गुणों से भरपूर Kadamba Tree, कोविड-19 पेड़ के नाम से हो रहा वायरल, जानें इसके 15 स्वास्थ्य लाभों के बारे में

kadamb ke fayde, health benefits of kadamba tree, viral with covid19 tree : कदंब वृक्ष (kadam tree) का हिंदु धर्म में अपना ही महत्व है. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण इसी वृक्ष पर चढ़ा करते थे. लगभग भारत के अधिकतर हिस्सों में पाए जाने वाला यह सदाबहार पेड़ (kadam tree in hindi) इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, वैज्ञानिकों द्वारा दी गई कोरोना वायरस के आकार के तरह ही कदंब का फल (kadam fruit) भी दिखता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया के विशेषज्ञ औषधीय गुणों से भरपूर इस पेड़ (kadam tree benefits in hindi) को कोविड-19 (Covid19) का पेड़ बता कर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में आइये आपको बताते हैं इसके स्वास्थ्य लाभ (kadamba tree health benefits) के बारे में...

By SumitKumar Verma | July 16, 2020 4:38 PM

kadamb ke fayde, health benefits of kadamba tree, viral with covid19 tree : कदंब वृक्ष (kadam tree) का हिंदु धर्म में अपना ही महत्व है. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण इसी वृक्ष पर चढ़ा करते थे. लगभग भारत के अधिकतर हिस्सों में पाए जाने वाला यह सदाबहार पेड़ (kadam tree in hindi) इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, वैज्ञानिकों द्वारा दी गई कोरोना वायरस के आकार के तरह ही कदंब का फल (kadam fruit) भी दिखता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया के विशेषज्ञ औषधीय गुणों से भरपूर इस पेड़ (kadam tree benefits in hindi) को कोविड-19 (Covid19) का पेड़ बता कर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में आइये आपको बताते हैं इसके स्वास्थ्य लाभ (kadamba tree health benefits) के बारे में…

Also Read: थोड़ी सी लापरवाही से अंकुरित चना हो सकता है नुकसानदेह, बारिश के मौसम में रखें ये खास ख्याल क्या है कदंब पेड़ (what is kadamba tree)

कदंब को वैज्ञानिक रूप (kadamba tree scientific name) से नीलोमारकिया कैडम्बा के रूप में जाना जाता है. यह सुंदर और अनोखे फूलों के साथ उगने वाला एक बड़ा, सदाबहार पेड़ है. आमतौर पर मई महीने में कदंब वृक्ष पर फल पनपते है. इसलिए वृक्ष को मई वृक्ष भी कहा जाता है. कदंब के पेड़ के अलावा इसे बफलर ट्री, लारन, लीचर्ड पाइन, कडम, चीनी एंथोसेफालस, व्हाइट जैबोन, जंगली सिनकोना और जंगली सिनकोना पेड़ के रूप में भी जाना जाता है.

कदंब के फायदे (kadamb ke fayde)

– कदम्ब का फल खांसी को दूर भगाने में लाभकारी है,

– यह वैजाइना संबंधित रोगों में भी लाभदायक है,

– यूरिन संबंधी रोग में लाभदायक,

– नाक-कान से खून निकलने के खिलाफ आयुर्वेद में इसका प्रयोग होता आया है,

– दस्त में प्रभावकारी है,

– यह डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है,

– मोटापे को कम करने में मददगार,

– कृमिरोग नाशक के रूप में भी इसे जाना जाता है.

– आपको बता दें कि छोटे आकार में दिखने वाले कदम्ब के पत्ते स्वाद में कड़वे होते है,

– यह भूख बढ़ाने में भी सहायक तथा दस्त में भी फायदेमंद हैं

– मुंह के छालों से दिलाये राहत

– माताओं के दूध की कमी को ठीक करने में सहायक

– शरीर की दुर्बलता दूर करने में फायदेमंद

– पैरों की सूजन और चोट में लाभकारी

– त्वचा सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने में सहायक

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version