आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय

विंटर सीजन में खुजली होना एक आम समस्या है. ऊनी या गर्म कपड़े पहनने के बाद बहुत लोगों को खुजली होती है. यह खुजली आपको कहीं भी अनकंफर्टेबल स्थिति में ला सकती है. जाने क्यों होता है ऐसा और किन उपायों को अपनाकर इनसे निजात पाया जा सकता है.

By Neha Singh | January 4, 2024 8:21 AM
undefined
आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय 9
सर्दियों में खुजली की दिक्कत

सर्दियों में हम ऊनी कपड़े पहनते हैं. इसे पहनने के बाद शरीर में जगह-जगह खुजली और रैशेज की समस्या कई लोगों में देखी जाती है. आमतौर पर विंटर सीजन में ही यह ज्यादा होता है. ऐसी हालत में ऊनी कपड़े शरीर पर सहन नहीं हो पाते.

आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय 10
टेक्सटाइल डर्मेटाइटिस की समस्या

कई बार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि बॉडी पर लाल चकते हो जाते हैं. इससे निबटने के लिए कुछ घरेलू उपायों पर अमल किया जा सकता है. ऊनी कपड़े पहनने से होने वाली इस एलर्जी होने को ‘टेक्सटाइल डर्मेटाइटिस’ कहते हैं.

आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय 11
रगड़ खाने से होती है खुजली

रोएंदार ऊनी कपड़े पहनने से उनके रोएं आपस में रगड़ यानी घर्षण उत्पन्न करते हैं. इससे स्किन पर खिंचाव होता है, जो खुजली या लाल चकते पड़ने की वजह बनता है. इससे शरीर में खुजली उत्पन्न होती है.

आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय 12
बॉडी लोशन जरूर लगाएं

विंटर सीजन में स्किन का मॉइश्चर कम हो जाता है. इसलिए ऊनी कपड़े पहनने के पहले बॉडी लोशन जरूर लगाएं. नहाने के बाद बॉडी लोशन जरूर लगाएं.

आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय 13
सरसो तेल लगाकर नहाएं

एलर्जी की वजह से खुजली हो सकती है. जिन्हें ऊनी या गर्म कपड़ों की वजह से एनर्जी की समस्या हो वे सरसो तेल की मालिश कर सकते हैं. ऐसा नहाने के पहले करें, इससे खुजली नहीं होगी.

आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय 14
कॉटन के कपड़े पहने

ऊनी या गर्म कपड़े के बॉडी से डायरेक्ट कान्टेक्ट से बचाने के लिए फुल बाजू के कॉटन के कपड़े पहनें. फुल बाजू कॉटन के कपड़े पहनने से यह समस्या नहीं होगी.

आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय 15
गर्म पानी से न नहाएं

शरीर की त्वचा का रूखापन खुजली का कारण बनता है. इससे बचने के लिए गर्म पानी से न नहाएं. नहाने के बाद तुरंत ही माइश्चराजर लगाएं.

Also Read: World Braille Day 2024: नेत्र दिव्यांगों के लिए खास दिन, ब्रेल के छह बिंदुओं पर आधारित है उनकी पूरी दुनिया
आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय 16
ये हैं एलर्जी के लक्षण

त्वचा पर तेज खुजली की समस्या शुरू हो जाना त्वचा और शरीर के अन्य हिस्सों जैसे- चेहरे, हाथों, माथे आदि पर लाल-लाल रैशेज हो जाना. ऊन के संपर्क में आने वाले अंग में सूजन आ जाना.शरीर में छोटे-छोटे दाने या चकत्ते हो जाना.

Also Read: सर्दियों में बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक और हैमरेज का खतरा, ब्लड प्रेशर पर रखें नजर

Next Article

Exit mobile version