Expired milk से कैसे उगाएं हरे-भरे पौधे? जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Tips to use Expired milk, expired milk for plants, how to use : जिस देश में हर साल लाखों लोग भूख से मरते हैं, वहां खाना बर्बाद करना किसी अपराध से कम नहीं है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि इन भोजनों को बबार्द न कर हम विभिन्न तरीकों से उपयोग में ला सकते हैं. हाल ही में, तेलुगु अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी (Actress Samantha Akkineni) ने अपनी इंस्टाग्राम में ऐसी ही एक तरकीब शेयर की. दरअसल, उन्होंने दिखाया कि कैसे एक्सपायर्ड दूध का इस्तेमाल (how to use milk on plants) किया जा सकता है. उससे स्वस्थ्य पौधें उगाये जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2020 12:52 PM

Tips to use Expired milk, expired milk for plants, how to use : जिस देश में हर साल लाखों लोग भूख से मरते हैं, वहां खाना बर्बाद करना किसी अपराध से कम नहीं है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि इन भोजनों को बबार्द न कर हम विभिन्न तरीकों से उपयोग में ला सकते हैं. हाल ही में, तेलुगु अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी (Actress Samantha Akkineni) ने अपनी इंस्टाग्राम में ऐसी ही एक तरकीब शेयर की. दरअसल, उन्होंने दिखाया कि कैसे एक्सपायर्ड दूध का इस्तेमाल (how to use milk on plants) किया जा सकता है. उससे स्वस्थ्य पौधें उगाये जा सकते हैं.

एक्सपायर्ड दूध का इस्तेमाल करने के टिप्स (Tips to use Expired milk)

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सामंथा ने लिखा कि एक खराब हो चुके दूध (Expired milk) को फेंकने की जरूरत नहीं है. बल्कि उसका उपयोग करके हम अपने घर में मौजूद पौधों को और हरा-भरा कर सकते हैं. उन्होंने अपने चमकदार हरे-ताजे पौधों की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आइये जानते हैं ये कितना सच है…

हरे-भरे पौधों को पाने के लिए दूध का उपयोग कितना सही

विशेषज्ञों की मानें तो, दूध में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा होती है. जो पौधें के बढ़ने के लिए जरूरी है. यह उसे सड़ने से भी बचाता है. आमतौर पर आर्द्र मौसम में कैल्शियम की कमी के कारण पौधे सड़ते या गलते है. अंग्रेजी वेबसाइट टीओआई में छपी रिपोर्ट के अनुसार दूध में आवश्यक प्रोटीन और विटामिन बी भी पाए जाते है. जो पौधों के समग्र स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है.

पौधों पर दूध का कैसे करें उपयोग

– थोड़े से दूध को थोड़े से पानी में पहले मिला लें.

– उसके बाद उस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में मिला दें.

-अब इससे पौधों की पत्तियों पर छिड़काव करें.

– 30 मीनट बाद जब दूध पूरी तरह से पत्तियों में अवशोषित हो जाएं, तो एक गीले कपड़े से पत्तियों की सतह पर लगे अतिरिक्त दूध को हटा दें,

– विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा करने से पौधों में फंगल इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है.

पौधों के लिए दूध का उपयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अतिरिक्त दूध अगर पौधों में बचे रखह जाए तो इसे फौरन हटा दें. इससे पहले से खराब हो चुके दूध में बैक्टीरिया वृद्धि की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. जो आपके पौधों को सड़ा कर हरे-भरे से फीका कर सकते हैं.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version