High BP और Diabetes को कंट्रोल करने में कारगर है Sahjan के फूल, पत्ते या डाली, ऐसे करें इनका सेवन

Drumstick Benefits, Sahjan Ke Fayde, Khane Ka Tarika, High BP, Diabetes: आज हर दस में से छह व्यक्ति ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर से ग्रसित है. कई लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते हैं, क्योंकि ये अचानक अपना प्रभाव नहीं दिखता है. लेकिन, धीरे-धीरे ये शरीर को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है. एक ओर जहां शुगर मरीजों के ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है, वहीं उनका ब्लड प्रेशर भी हाई रहता है.अगर आप चाहते हैं कि घर बैठे इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सके तो इसमें आपकी मदद सहजन कर सकता है. विषेशज्ञों की मानें तो सहजन की पत्ती, फूल, डाली या फल सभी हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे सहजन से कंट्रोल करें डायबिटीज और उच्च रक्तचाप...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2021 2:28 PM

Drumstick Benefits, Sahjan Ke Fayde, Khane Ka Tarika, High BP, Diabetes: आज हर दस में से छह व्यक्ति ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर से ग्रसित है. कई लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते हैं, क्योंकि ये अचानक अपना प्रभाव नहीं दिखता है. लेकिन, धीरे-धीरे ये शरीर को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है. एक ओर जहां शुगर मरीजों के ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है, वहीं उनका ब्लड प्रेशर भी हाई रहता है.अगर आप चाहते हैं कि घर बैठे इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सके तो इसमें आपकी मदद सहजन कर सकता है. विषेशज्ञों की मानें तो सहजन की पत्ती, फूल, डाली या फल सभी हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे सहजन से कंट्रोल करें डायबिटीज और उच्च रक्तचाप…

हाई ब्लड प्रेसर और शुगर में मदद

एक शोध के अनुसार, सहजन के सेवन से उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है इसमें बहुत से लाभकारी तत्व पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स को कम करने में सहयोग करते हैं. इनसे हाई ब्लड शुगर तो नियंत्रण में रहता ही हैं. साथ ही साथ सहजन की पत्तियों के सेवन से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए सहजन की पत्तियों को उबाल कर सुबह खली पेट में सेवन करने से बहुत लाभ मिलता है. इस शोध में शामिल लोगों को लगातार 30 दिन तक दो बार सहजन के पत्ते (15-15) खाने की सलाह दी जाती है.

कब-कब लेने से मिलेगा लाभ

शोध के मुताबिक सहजन का जूस सुबह खली पेट में लेना सबसे असरकारी माना गया है. इसके साथ ही इसे रात में डिनर के बाद भी लिया जा सकता है. ज्यादा गंभीर स्थिति होने पर कभी-कभी इसे दिन में तीन से चार बार भी लेने की सलाह दी जाती है.

Also Read: Health News: 15 मिनट भी कम ले रहे नींद तो हो जाएं सावधान, वजन बढ़ने समेत हो सकती ये शारीरिक समस्याएं, जानें क्या कहता है शोध
रंग निखारने में भी मददगार

सहजन की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल गुण और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को संक्रमण, सनबर्न और प्रदूषण से बचाते हैं. इसके लिए सहजन का तेल बाजार में उपलब्ध है. वही सहजन में विटामिन-ए और आयरन भी पाए जाते हैं, जिससे त्वचा में निखार आता है और सभी दाग-धब्बे गायब हो जाते है

Also Read: ज्यादा मात्रा में Soyabean का सेवन महिलाओं और पुरुषों को इन 9 तरीकों से पहुंचाता है नुकसान, इन स्थितियों में हो सकता है
स्वास्थ्य के लिए खतरनाक

इम्यून सिस्टम को बनाता मजबूत

विशेषज्ञों के अनुसार सहजन के तेल में विटामिन-सी पाया जाता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. इसके लिए खाने में सहजन के तेल का उपयोग किया जा सकता है. इसमें मौजूद इम्यूनोमॉड्यूलेटरी, इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायक होता है.

Next Article

Exit mobile version