Bra Fat Exercises for Women: ब्रा फैट को कम करने के लिए करें ये असरदार एक्सरसाइज

Bra Fat Exercises for Women:ब्रा फैट से परेशान हैं? जानिए इन आसान एक्सरसाइज से कैसे पाएं स्लिम बैक और कॉन्फिडेंस.

By Pratishtha Pawar | June 19, 2025 10:33 AM

Bra Fat Exercises for Women | Back Fat Workout | Bra Line Fat Removal | Slim Back Tips: आजकल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में से एक है Back Fat Workout और Bra Line Fat Removal Exercise खासकर उन महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं जो फिटिंग कपड़े पहनते समय ब्रा लाइन के पास की चर्बी से परेशान रहती हैं. यह चर्बी ना सिर्फ शरीर को असंतुलित दिखाती है, बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर देती है. अगर आप भी Slim Back Tips की तलाश में हैं, तो यहां दी गई आसान एक्सरसाइज को जरूर आजमाएं.

Bra fat exercises for women: ब्रा फैट को कम करने के लिए करें ये असरदार एक्सरसाइज

 1. पुश-अप्स (Push-ups)

Push-ups ऊपरी शरीर की मांसपेशियों को टोन करता है और ब्रा लाइन के पास की चर्बी को कम करने में मदद करता है.

 1. पुश-अप्स (push-ups)

कैसे करें:

  • पेट के बल लेट जाएं.
  • हथेलियों को कंधों के नीचे रखें और शरीर को ऊपर उठाएं.
  • धीरे-धीरे नीचे लाएं और दोहराएं.
  • रोज़ाना 3 सेट में 10-15 बार करें.

2. डम्बल रो (Dumbbell Row)

Dumbbell Row पीठ की मसल्स को टोन करता है और पीठ की चर्बी को तेजी से घटाता है.

2. डम्बल रो (dumbbell row)

कैसे करें:

  • एक-एक हाथ में डम्बल लें.
  • थोड़ा झुकें और डम्बल को कोहनी मोड़ते हुए पीछे खींचें.
  • 3 सेट में 12-15 बार करें.

 3. सुपरमैन पोज (Superman Pose)

यह योगासन बैक फैट कम करने के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी को भी मजबूत बनाता है.

Superman pose

कैसे करें:

  • पेट के बल लेट जाएं.
  • हाथ और पैर एक साथ ऊपर उठाएं.
  • कुछ सेकंड रोकें और फिर नीचे लाएं.
  • 10-15 बार दोहराएं.

Also Read: Vajrasana Benefits for Belly Fat: बेली फैट कम करना है तो खाना खाने के बाद करें वज्रासन

 4. साइड प्लैंक (Side Plank)

Side Plank कोर मसल्स को मजबूत करता है और ब्रा फैट को टारगेट करता है.

Side plank

कैसे करें:

  • एक साइड पर लेटें.
  • कोहनी के सहारे शरीर को उठाएं.
  • 30 सेकंड से 1 मिनट तक होल्ड करें.
  • दोनों साइड से दोहराएं.

Also Read: Common Symptoms of Urine Infection: प्राइवेट पार्ट में हो रही है ये दिक्कतें तो बिल्कुल न करें इग्नोर

5. जंपिंग जैक्स (Jumping Jacks)

Jumping jacks

यह एक कार्डियो वर्कआउट है जो पूरे शरीर की चर्बी के साथ ब्रा लाइन फैट को भी तेजी से घटाता है.

कैसे करें:

  • सीधे खड़े होकर उछलें और दोनों पैरों को फैला लें.
  • हाथ ऊपर ले जाएं और फिर वापिस आएं.
  • 2 से 3 मिनट तक रोज करें.
Bra fat exercises for women

अगर आप ब्रा फैट से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो ऊपर दी गई Bra Fat Exercises for Women को अपनी डेली लाइफ में शामिल करें. साथ ही हेल्दी डाइट, पर्याप्त नींद और हाइड्रेशन पर भी ध्यान दें. नियमित रूप से ये एक्सरसाइज करने से कुछ ही हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा और आप पाएंगी एक टोन्ड और खूबसूरत बैक.

Also Read: Vaginal Health Tips: Vaginal Health के लिए फायदेमंद हैं ये 7 चीजें

Also Read: Mood Swings During Periods: पीरियड्स में क्यूं होते है मूड स्विंग्स?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.