Anupama में एंट्री पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस क्षिती जोग ने किया रिएक्ट, कहा- दमदार रोल मिला तो क्यों करूंगी मना

Anupama: क्षिती जोग ने ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एंट्री को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि दमदार रोल मिलेगा तो टीवी पर वापसी करने से नहीं हिचकिचाएंगी. इंटरव्यू में उन्होंने वर्किंग ऑवर्स और टीवी इंडस्ट्री पर भी प्रतिक्रिया दी.

Anupama: टीवी एक्ट्रेस क्षिती जोग, जो हाल ही में जी5 की सीरीज ‘बाई तुझ्यापाई’ में नजर आई हैं, ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फ्यूचर प्लान्स और टीवी शोज को लेकर खुलकर बात की. वह पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में अक्षरा (हिना खान) की सौतेली सास के रूप में नजर आ चुकी हैं. इस बीच जब उनसे ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे हाई-TRP शोज में एंट्री को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वह दमदार रोल मिलने पर इन प्रोजेक्ट्स में जरूर काम करेंगी. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.

अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एंट्री पर क्या बोलीं क्षिती जोग?

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में क्षिती जोग ने बताया कि वह पहले भी राजन शाही के साथ काम कर चुकी हैं और यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह इन लोकप्रिय शोज का हिस्सा बनना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा, “अगर अच्छी भूमिका मिले तो मैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘अनुपमा’ जैसे शोज में जरूर काम करूंगी. हर प्रोजेक्ट में मेरी पहली प्राथमिकता मेरा किरदार ही होता है.”

एक्ट्रेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि ओटीटी में आने के बावजूद उन्होंने टीवी से दूरी नहीं बनाई है. उनकी मानें तो, “टीवी मेरी जड़ है. दमदार रोल हो और कंटेंट अच्छा हो, तो मैं क्यों मना करूंगी?”

वर्किंग ऑवर्स पर क्षिती का रिएक्शन

इंटरव्यू में क्षिती ने टीवी इंडस्ट्री के वर्किंग ऑवर्स पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि कई बार कलाकारों को लंबी-लंबी शिफ्ट्स में काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैंने लगातार 48 घंटे शूट किया था. तब समझ आया कि इतनी लंबी शिफ्ट सही नहीं है. जिम्मेदारियां सिर्फ औरत पर नहीं डाली जानी चाहिए. अगर परिवार है तो पति भी मदद करें, ये जरूरी है.”

अपने इस बयान से क्षिती जोग ने साफ कर दिया कि वह मजबूत कंटेंट और स्ट्रॉन्ग रोल के साथ टीवी पर कभी भी वापसी के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 3: ईशा सिंह ने विवियन डीसेना के साथ तीसरी बार काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम दोनों की ट्यूनिंग ही हमें फिर साथ लाई है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >