Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस शख्स ने किया था अभीरा-अरमान का वीडियो लीक, तान्या के सामने आया पूरा सच
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि तान्या, अभीरा के बारे में अपने दोस्तों के सामने बुराई करती है. उसकी बातें एक रिपोर्टर रिकॉर्ड कर लेता है. दूसरी तरफ तान्या के सामने एक बड़ा सच आएगा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कावेरी, अभीरा को परेशान नहीं होने के लिए कहती है. वह उससे कहती है कि मायरा खाना खाने के बाद सो गई होगी. अभीरा उससे पूछती है कि क्या मायरा उसे पहले जैसा प्यार और सम्मान अब नहीं देगी. कावेरी उसे बताती है कि मायरा अभी बच्ची है और वह ये सब जल्द ही भूल जाएगी. कावेरी उसे सोने के लिए कहती है. दूसरी तरफ अभीर, कियारा से उसकी भावनाओं के बारे में पूछता है. कियारा कहती है कि वह भी उससे प्यार करने लगी है.
अभीरा की बुराई करेगी तान्या
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि तान्या अपनी दोस्त के सामने अभीरा की बुराई करती है. वह कहती है कि अभीरा का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उसकी शादी पोद्दार परिवार में तो हुई है, लेकिन वह क्लासलेस है. उसकी बातें एक रिपोर्टर चुपके से रिकॉर्ड कर लेता है. अभीरा और अरमान, मायरा को एक थेरेपिस्ट के पास ले जाने का फैसला करते हैं. हालांकि कावेरी उसके फैसले पर सहमत नहीं होती. वह कहती है कि उन्हें खुद से मायरा से बात करनी चाहिए और थेरेपिस्ट के पास नहीं जाना चाहिए.
तान्या के सामने आया एक बड़ा सच
अभीरा को एक धमकी भरा नोट मिलता है, जिसमें उसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा जाता है. रिपोर्टर तान्या का वह ऑडियो लीक कर देता है, जिसमें उसने अभीरा के खिलाफ बुरी बातें कही होती है. अभीरा कहती है कि वह जानती है कि तान्या उससे नफरत करती है. कावेरी, तान्या पर भड़क जाती है. हालांकि काजल अपनी बहू का साथ देती है. दूसरी तरफ तान्या को पता चलता है कि वरुण ने ही अभीरा और अरमान का वीडियो एडिट कर लीक किया था. ये जानकर तान्या के होश उड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभीरा की जिंदगी की विलेन बनती जा रही उसकी बेटी, खुद को कमरे में बंद कर लेगी मायरा
