Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अपने ही घर में चोरी करेगा ये शख्स, कृष की इस गलती की वजह से अरमान-अभीरा की खुशियों पर लगेगा ग्रहण
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृष अपनी वजह से अरमान और अभीरा को मुश्किल में डाल देगा. दूसरी तरफ कियारा और अभीर को कावेरी बहुत मंहगी अंगूठियां देगी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कियारा, अभीर को गुडन्यूज देती है कि उन दोनों की शादी के लिए मनीष मान गया है. कियारा उसे बताती है कि मनीषा उनके रिश्ते से खुश नहीं है. अभीर उसे भरोसा दिलाता है कि मनीषा भी वक्त के साथ उनके रिश्ते को स्वीकार कर लेगी. अभीरा, अरमान से कहती है कि वह शादी तक अभीर के साथ गोयनका हाउस में रहेगी. अरमान इस बात के लिए नहीं मानता. अभीरा उसे कहती है कि ये जरूरी है और फिर अरमान मान जाता है.
कृष फिर से पड़ा मुश्किल में
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कृष से पैसे लेने के लिए गुंडे आते हैं. कृष जुए में बहुत सारे पैसे हार गया है. गुंडे कहते हैं कि उसे 6 करोड़ रुपये वापस लौटने है और अगर उसने नहीं पैसे लौटाए तो वह उसे मार देंगे. अभीरा, कृष को उन गुंडों के साथ कार में बैठे देखती है और उसे शक होता है. हालांकि कृष उससे झूठ बोलता है कि वह उसके दोस्त थे. दूसरी तरफ कावेरी, कियारा और अभीर को मंहगी अंगूठियां देती है. कृष उन दोनों अंगूठियां का दाम जानने के बाद उन्हें चुराने का फैसला करता है ताकि वह अपना कर्ज उतार पाए.
अपने ही घर में चोरी करेगी कृष
कियारा, दोनों रिंग अपने भाई अरमान को रखने देती है. अरमान उसे अपने कमरे में रखता है. तभी कृष उनके कमरे में चुपके से घुसता है और वह रिंग चुरा लेता है. माधव को शक होता है कि किसी ने वह दोनों रिंग चुरा लिया है क्योंकि वह एक परछाई को अरमान के कमरे में जाते देखता है. दूसरी तरफ माधव, अरमान और अभीरा को बहुत खुश देखता है और चोरी वाली बात उससे छिपाने की कोशिश करता है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कियारा के अजन्मे बच्चे को मनीषा कहेगी बुरा-भला, अभीरा की ननद रखेगी 2 चौंकाने वाली शर्तें
